in

छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा कहां हो गई लापता, जानिए क्या-क्या पता चला – India TV Hindi Today World News

छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा कहां हो गई लापता, जानिए क्या-क्या पता चला – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
डोमिनिकन में लापता हुई भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी

न्यूयॉर्क: डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाने गई 20 वर्षीय भारतीय छात्रा लापता हो गई है। अमेरिकी एजेंसियां इस मामले की जांच में कैरेबियाई देश के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। लॉडोन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने एक बयान में बताया कि सुदीक्षा कोनांकी भारतीय नागरिक और अमेरिका की स्थायी निवासी हैं। वह यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग की छात्रा हैं और अपनी पांच महिला मित्रों के साथ डोमिनिकन गणराज्य के पुन्ता काना स्थित एक रिसॉर्ट में छुट्टियां मना रही थीं। कोनांकी छह मार्च से लापता हैं। 

#

आखिरी बार कब कोनांकी को देखा गया?

लॉडोन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने कहा कि अमेरिकी एजेंसियां, डोमिनिकन पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी तलाश कर रही हैं और इस मामले की जांच कर रही हैं। वर्जीनिया के लॉडोन काउंटी की निवासी कोनांकी को आखिरी बार छह मार्च की सुबह देखा गया था। 

चल रही है गहन जांच

शेरिफ ऑफिस ने कहा कि जांच के तहत बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया जा रहा है। उन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है जिन्होंने लापता होने से पहले कोनांकी को देखा था या उनके साथ समय बिताया था। शेरिफ ऑफिस ने इंटरपोल के माध्यम से ‘येलो नोटिस’ (लापता व्यक्ति के लिए वैश्विक पुलिस अलर्ट) जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच में शामिल तीन डोमिनिकन अधिकारियों ने बताया कि कोनांकी के समुद्र में डूबने की आशंका है। 

डोमिनिकन में लापता हुई भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी की तलाश जारी

Image Source : SOCIAL MEDIA

डोमिनिकन में लापता हुई भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी की तलाश जारी

‘सुरक्षित वापसी की है उम्मीद’ 

शेरिफ ऑफिस ने कहा कि उन्हें कोनांकी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है और वो इस जांच और उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मामले में लॉडोन काउंटी शेरिफ ऑफिस अमेरिकी विदेश विभाग, एफबीआई, ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन, होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशन और यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग पुलिस के साथ मिलकर डोमिनिकन पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है।

यहां मिला सुराग

रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच मार्च की रात को कोनांकी एक नाइट क्लब गई थीं। इसके बाद छह मार्च को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे वो कुछ अन्य लोगों के साथ समुद्र तट पर पहुंचीं। कोनांकी के साथ यात्रा कर रही अन्य लड़कियां सुबह 5:55 बजे अपने होटल लौट आईं जिसकी पुष्टि होटल के कैमरों की फुटेज से हुई है। डोमिनिकन गणराज्य की जांच रिपोर्ट के अनुसार, “एक व्यक्ति समुद्र तट पर कोनांकी के साथ रुका था।” एबीसी न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह और कोनांकी समुद्र में तैरने गए थे, लेकिन अचानक एक बड़ी लहर की चपेट में आ गए। 

यह भी जानें

रिपोर्ट के मुताबिक, “वह व्यक्ति किसी तरह समुद्र तट पर लौट आया और उल्टी करने के बाद बीच बेड पर सो गया। जब वह उठा तो कोनांकी वहां नहीं थी।” सुरक्षा कैमरों में यह व्यक्ति सुबह 9:55 बजे अपने होटल के कमरे में लौटते हुए दिखा, लेकिन जांचकर्ताओं ने उसे कोनांकी की गुमशुदगी में संदिग्ध नहीं माना है। अधिकारियों ने कहा कि कोनांकी की उन दोस्तों से भी पूछताछ की गई जो लापता होने से पहले उनके साथ थीं, लेकिन उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। इस मामले में आगे जांच जारी है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

फिर हुई बेइज्जती, पाकिस्तानी राजदूत को अमेरिका में नहीं मिली एंट्री; जानें पूरा मामला

मॉस्को में तबाही का प्लान, जानें कैसे रूस ने यूक्रेन के बड़े हमले को कर दिया नाकाम

#

Latest World News



[ad_2]
छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा कहां हो गई लापता, जानिए क्या-क्या पता चला – India TV Hindi

‘नही चलेगा फिल्मी करियर’, सुहाना-आर्यन और अनन्या को लेकर एस्ट्रोलॉजर ने कर दी भविष्यवाणी Latest Entertainment News

‘नही चलेगा फिल्मी करियर’, सुहाना-आर्यन और अनन्या को लेकर एस्ट्रोलॉजर ने कर दी भविष्यवाणी Latest Entertainment News

खेल मंत्रालय ने WFI पर लगा निलंबन हटाया तो सामने आया बृजभूषण शरण सिंह का बयान – India TV Hindi Politics & News

खेल मंत्रालय ने WFI पर लगा निलंबन हटाया तो सामने आया बृजभूषण शरण सिंह का बयान – India TV Hindi Politics & News