{“_id”:”678feda2cfa9b345ef0cd127″,”slug”:”the-aim-of-nss-is-to-connect-students-with-the-spirit-of-service-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-128903-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”छात्रों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भावना से जोड़ना एनएसएस का उद्देश्य : दिनेश कुमार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते वक्ता।
भिवानी। भगत सिंह चौक स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय लोहड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जारी सात दिवसीय राज्यस्तरीय शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टेट एनएसएस ऑफिसर दिनेश कुमार और अकाउंटेंट गुरदीप ने शिरकत की। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भावना से जोड़ना है।
Trending Videos
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक आनंद कुमार ने की। मंच का संचालन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवानीखेड़ा के संस्कृत प्रवक्ता नवीन कुमार ने किया। राज्यस्तरीय सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा सभी जिलों से आए हुए स्वयंसेवकों में से प्रत्येक जिले से उत्तम स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ के प्राचार्य राजेश शर्मा का विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टेट एनएसएस ऑफिसर दिनेश कुमार ने कहा कि एनएसएस युवाओं को सामाजिक सेवा, नेतृत्व कौशल और सामुदायिक विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करता है।
इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर आनंद कुमार व कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रामधन शास्त्री ने कहा कि एनएसएस का लक्ष्य सामाजिक जिम्मेदारी का विकास, नेतृत्व कौशल, सामाजिक समरसता और एकता, समुदाय और व्यक्तित्व का विकास, राष्ट्र निर्माण करना है। जिसके लिए विद्यार्थियों को तैयार व प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जिला कोऑर्डिनेटर महेंद्रगढ़ एवं रेवाड़ी से चरणदास, डॉ. हरेन्द्र पूनिया, सुरेश कुमार, सुमेर सिंह, सुषमा लता, सविता यादव, रिचा परमार, विजय पारीक, डॉ. कविता, सोनिया, विजय लक्ष्मी, कुलदीप दलाल, सीमा रानी, डॉ. आनंद कुमार, सुदेश मौजूद रहे।
[ad_2]
छात्रों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भावना से जोड़ना एनएसएस का उद्देश्य : दिनेश कुमार