{“_id”:”6777aaac5b218829540ebc09″,”slug”:”minister-krishna-bedi-arrives-to-meet-victim-family-in-bhiwani-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”छात्रा आत्हत्या प्रकरण: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री कृष्ण बेदी, SHO को लाइन हाजिर करने के निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी पहुंचे मंत्री – फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी के गांव फरटिया भीमा की अनुसूचित जाति की बेटी द्वारा फीस न भरने के कारण आत्महत्या कर ली गई थी। शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
Trending Videos
कृष्ण बेदी ने कहा कि पीड़ित परिवार को डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। न्याय किया जाएगा। मंत्री ने इस मामले में एसएचओ को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए, वहीं पुलिस अधीक्षक को पीड़ित परिवार की अब तक सुरक्षा नहीं सुनिश्चित किए जाने पर भी मंत्री ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के भी सख्त निर्देश दिए और कॉलेज प्रबंधन में शामिल सभी लोगों को जांच में शामिल करने की भी बात कही।
मंत्री ने स्थानीय विधायक पर लगाए आरोप पर कहा कि पहले कॉलेज की फीस माफ करने के नाम पर समाजसेवी कहलाए विधायक ने बेटी से न्याय नहीं किया। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी सहित भूपेंद्र हुड्डा का नाम लेते हुए कृष्ण बेदी ने कहा कि अपने विधायक से इस मामले का जवाब मांगना चाहिए कांग्रेसियों को।
वहीं मंत्री के पहुंचने से पहले ही गांव फरटिया भीमा पुलिस छावनी में बदल चुका था। उपायुक्त महावीर कौशिक और पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल भी इस मौके पर मौजूद रहे। मंत्री ने अब तक मामले में की गई जांच के संबंध में भी अधिकारियों से जवाब तलब किया। छात्रा आत्महत्या मामले में अब तक कॉलेज का संचालक और उसका बेटा गिरफ्तार हो चुका है।
[ad_2]
छात्रा आत्हत्या प्रकरण: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री कृष्ण बेदी, SHO को लाइन हाजिर करने के निर्देश