{“_id”:”6777bb66b4f7392bb60203b2″,”slug”:”haryana-women-commission-chairperson-renu-bhatia-girl-student-suicide-mla-rajbir-fartia-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”छात्रा आत्महत्या प्रकरण: विधायक बोले-नाॅलेज में होता तो किसी को न मरने देता; दो घंटे में क्या हुआ ये सबको पता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विधायक से बात करतीं हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष – फोटो : संवाद
विस्तार
लोहारू के गांव फरटिया भीमा में छात्रा की आत्महत्या प्रकरण मामले की जांच के लिए हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया शुक्रवार को गांव पहुंची। उन्होंने इस प्रकरण में लोहारू के कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया से भी विस्तार से बातचीत की।
Trending Videos
विधायक फरटिया ने बताया कि पिछले तीन साल से छात्रा कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। उनकी नॉलेज में अगर होता तो वह किसी को मरने नहीं देते। उन्होंने कहा कि दो साल और खासकर दो घंटे में ही क्या हुआ यह सबको पता है।
मामले में विधायक ने परिजनों पर ही सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिस समय यह घटना हुई उस समय परिवार के सदस्य मौजूद थे। वहीं हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच के आदेश दिए वहीं इस कॉलेज में पढ़ाई करने वाली 55 अनुसूचित जाति वर्ग की अन्य छात्राओं से भी बातचीत कर उनके बयान दर्ज कराए जाने पर जोर दिया।
[ad_2]
छात्रा आत्महत्या प्रकरण: विधायक बोले-नाॅलेज में होता तो किसी को न मरने देता; दो घंटे में क्या हुआ ये सबको पता