in

छह साल में 66 वारदातें: रोहतक में चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, सरकारी स्कूलों को बनाते थे निशाना Latest Haryana News

छह साल में 66 वारदातें: रोहतक में चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, सरकारी स्कूलों को बनाते थे निशाना  Latest Haryana News

[ad_1]


पुलिस हिरासत में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छह साल से सरकारी स्कूलों से इन्वर्टर व बैटरी चोरी की वारदात अंजाम दे रहे चोर गिरोह को पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने काबू किया है। कब्जे में ली गई गाड़ी से 10 कट्टे बैटरी से निकली गई प्लेट के मिले। पूछताछ में आरोपियों ने 66 वारदात का खुलासा किया है, जिनमें से 24 वारदात अकेले रोहतक जिले में की गई हैं, जबकि बाकी झज्जर, भिवानी, हांसी, जींद, बहादुरगढ़ व पानीपत की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में चार एक ही गांव लाखनमाजरा व एक कहानौर का रहने वाला है। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

Trending Videos

एएसपी वाईवीआर शशी शेखर ने बताया कि एवीटी स्टाफ की टीम रविवार रात को सुनारिया गांव के पास वाहनों की जांच कर रही थी। जब दिल्ली नंबर की गाड़ी की जांच की तो उसके अंदर 10 कट्टे बैटरी से निकाली गई एल्यूमिनियम की प्लेट के मिले। गाड़ी में सवार पांच युवकों लाखनमाजरा निवासी गुरमीत, अजय उर्फ गोलू, रोहित, पवन उर्फ दीपक व कहानौर निवासी रवि को काबू किया। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये प्लेट उन्होंने सोनीपत के गांव शामड़ी, जींद के कंडेला व पिंडारा से चोरी की हुई हैं। सख्ती से पूछताछ हुई तो आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले छह साल से सक्रिय हैं और रोहतक, झज्जर, भिवानी, हांसी, जींद, बहादुरगढ, पानीपत में इन्वेटर-बैटरी, एलईडी, मोटरसाईकिल व सोलर प्लेट की चोरी की वारदात अंजाम दी है। अकेले रोहतक जिले में 42, जींद में 9, चरखी दादरी में 1, भिवानी में 4, पानीपत में 4 व सोनीपत में 6 वारदातों को अंजाम दे रखा है।

[ad_2]
छह साल में 66 वारदातें: रोहतक में चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, सरकारी स्कूलों को बनाते थे निशाना

क्या पूरी तरह बदल जाएगी Apple Watch SE 3? ऐसा हुआ तो मिलेंगे कलरफुल ऑप्शन Today Tech News

क्या पूरी तरह बदल जाएगी Apple Watch SE 3? ऐसा हुआ तो मिलेंगे कलरफुल ऑप्शन Today Tech News

Haryana Weather: घनी धुंध में लिपटे शहर, दृश्यता 50 मीटर तक दर्ज, अब 14 को बारिश के आसार  haryanacircle.com

Haryana Weather: घनी धुंध में लिपटे शहर, दृश्यता 50 मीटर तक दर्ज, अब 14 को बारिश के आसार haryanacircle.com