छह साल में सिर्फ 14 फीसदी लोगों का ही पूरा हुआ पक्के घर का सपना


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। प्रधानमंत्री आवासीय योजना छह साल में भी लाभार्थियों के पक्के घर का सपना पूरा नहीं कर पाई है। कोई कच्ची छत के नीचे रहने को मजबूर है तो किसी के मकान की अभी तक नींव भी नहीं भरी गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि छह सालों में सिर्फ 14 फीसदी लाभार्थियों का अपने पक्के घर का सपना पूरा हो पाया है। ये ही नहीं 42.23 फीसदी लोगों को ही आवास बनाने और उसके विस्तार के लिए पहली किस्त मिली है।
नगर निकाय के आंकड़ों की बात करें तो प्रधानमंत्री आवासीय योजना के 24 फीसदी लाभार्थियों के मकान की छत पक्की हो पाई है। चार शहरों के 1915 लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें अभी तक पहली किस्त भी नहीं मिली है। हालांकि अभी अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने बजट को लेकर सिस्टम सरल कर दिया है। अब जितने बजट की जरूरत है वह आसानी से मिल जाएगा। पिछले करीब दो साल तक बजट ही जारी नहीं हुआ था, जो कि अब पिछले दिनों करीब 21 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ। संवाद
अब तक इन लाभार्थियों को जारी हुई राशि
शहर कुल पहली किस्त दूसरी किस्त तीसरी किस्त
फतेहाबाद 399 201 162 140
टोहाना 1064 495 210 117
रतिया 714 479 386 201
भूना 1138 225 43 3
समझिए सरकार कैसे जारी करती है किस्त
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की राशि जारी की जाती है और मकान के विस्तार के लिए डेढ़ लाख की राशि जारी होती है। ढाई लाख की योजना में मकान की नींव भरने से पहले एक लाख रुपये छत लगने के बाद एक लाख रुपये और लिपाई के दौरान 50 हजार रुपये की राशि जारी होती है। डेढ़ लाख की योजना में पहली और दूसरी किस्त में 60-60 हजार रुपये और तीसरी किस्त में 30 हजार रुपये की राशि जारी होती है।
2016 में किया गया था सर्वे
फतेहाबाद जिले में फतेहाबाद, भूना, टोहाना व रतिया में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत वर्ष 2016 में सर्व किया गया था। इस सर्वे के दौरान लाभार्थियों का चयन किया गया था। सर्वे में 2250 ऐसे लोग थे जिनको नया घर बनाना था और इन्हें ढाई लाख रुपये की राशि मिलनी थी। इसके अलावा 1065 लोग ऐसे थे जिन्हें अपने मकान का विस्तार करना था।
भूना में सबसे कम किस्त जारी हुई
जिले के भूना में सबसे ज्यादा लाभार्थी है और अब तक यहां सबसे कम को किस्त जारी हुई है। मात्र 0.26 फीसदी लोगों का ही अब तक अपना घर का सपना पूरा हुआ है। यहां 225 लाभार्थी को पहली किस्त मिली है। मात्र तीन परिवारों को फाइनल किस्त मिली है।
केस एक
भूना निवासी सहेजोबाई का कहना है कि 6 साल बाद उन्हें मकान बनाने के लिए पहली किस्त मिली है। इतने समय तक वह दफ्तरों के चक्कर काटते रहे। अभी नींव भरी और मकान बनाना शुरू किया है। सामान महंगा होने के कारण ये राशि कम है।
केस दो
फतेहाबाद के शक्ति नगर निवासी रामप्रकाश का कहना है कि तीसरी किस्त के लिए आवेदन कर चुके हैं लेकिन अभी तक राशि नहीं मिली है। सरकार को ये राशि बढ़ानी चाहिए ताकि मकान को पूरा कर सकें।
कोट
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर राशि जारी की जा रही है। फतेहाबाद में 140 लाभार्थी को तो फाइनल किस्त भी जारी हो चुकी है। दस्तावेज में कमी के कारण दिक्कत आ सकती है अन्यथा सभी को राशि जारी की जा रही है।
– ऋषिकेश चौधरी, ईओ, नगर परिषद

फतेहाबाद। प्रधानमंत्री आवासीय योजना छह साल में भी लाभार्थियों के पक्के घर का सपना पूरा नहीं कर पाई है। कोई कच्ची छत के नीचे रहने को मजबूर है तो किसी के मकान की अभी तक नींव भी नहीं भरी गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि छह सालों में सिर्फ 14 फीसदी लाभार्थियों का अपने पक्के घर का सपना पूरा हो पाया है। ये ही नहीं 42.23 फीसदी लोगों को ही आवास बनाने और उसके विस्तार के लिए पहली किस्त मिली है।

नगर निकाय के आंकड़ों की बात करें तो प्रधानमंत्री आवासीय योजना के 24 फीसदी लाभार्थियों के मकान की छत पक्की हो पाई है। चार शहरों के 1915 लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें अभी तक पहली किस्त भी नहीं मिली है। हालांकि अभी अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने बजट को लेकर सिस्टम सरल कर दिया है। अब जितने बजट की जरूरत है वह आसानी से मिल जाएगा। पिछले करीब दो साल तक बजट ही जारी नहीं हुआ था, जो कि अब पिछले दिनों करीब 21 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ। संवाद

अब तक इन लाभार्थियों को जारी हुई राशि

शहर कुल पहली किस्त दूसरी किस्त तीसरी किस्त

फतेहाबाद 399 201 162 140

टोहाना 1064 495 210 117

रतिया 714 479 386 201

भूना 1138 225 43 3

समझिए सरकार कैसे जारी करती है किस्त

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की राशि जारी की जाती है और मकान के विस्तार के लिए डेढ़ लाख की राशि जारी होती है। ढाई लाख की योजना में मकान की नींव भरने से पहले एक लाख रुपये छत लगने के बाद एक लाख रुपये और लिपाई के दौरान 50 हजार रुपये की राशि जारी होती है। डेढ़ लाख की योजना में पहली और दूसरी किस्त में 60-60 हजार रुपये और तीसरी किस्त में 30 हजार रुपये की राशि जारी होती है।

2016 में किया गया था सर्वे

फतेहाबाद जिले में फतेहाबाद, भूना, टोहाना व रतिया में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत वर्ष 2016 में सर्व किया गया था। इस सर्वे के दौरान लाभार्थियों का चयन किया गया था। सर्वे में 2250 ऐसे लोग थे जिनको नया घर बनाना था और इन्हें ढाई लाख रुपये की राशि मिलनी थी। इसके अलावा 1065 लोग ऐसे थे जिन्हें अपने मकान का विस्तार करना था।

भूना में सबसे कम किस्त जारी हुई

जिले के भूना में सबसे ज्यादा लाभार्थी है और अब तक यहां सबसे कम को किस्त जारी हुई है। मात्र 0.26 फीसदी लोगों का ही अब तक अपना घर का सपना पूरा हुआ है। यहां 225 लाभार्थी को पहली किस्त मिली है। मात्र तीन परिवारों को फाइनल किस्त मिली है।

केस एक

भूना निवासी सहेजोबाई का कहना है कि 6 साल बाद उन्हें मकान बनाने के लिए पहली किस्त मिली है। इतने समय तक वह दफ्तरों के चक्कर काटते रहे। अभी नींव भरी और मकान बनाना शुरू किया है। सामान महंगा होने के कारण ये राशि कम है।

केस दो

फतेहाबाद के शक्ति नगर निवासी रामप्रकाश का कहना है कि तीसरी किस्त के लिए आवेदन कर चुके हैं लेकिन अभी तक राशि नहीं मिली है। सरकार को ये राशि बढ़ानी चाहिए ताकि मकान को पूरा कर सकें।

कोट

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर राशि जारी की जा रही है। फतेहाबाद में 140 लाभार्थी को तो फाइनल किस्त भी जारी हो चुकी है। दस्तावेज में कमी के कारण दिक्कत आ सकती है अन्यथा सभी को राशि जारी की जा रही है।

– ऋषिकेश चौधरी, ईओ, नगर परिषद

.


What do you think?

नशा तस्करी करने वाले दोषी को 10 साल कैद

10 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार