in

“छत्रपति संभाजी का स्मारक हो स्थापित”, रामदास आठवले बोले- यहां के मुसलमान हिंदू थे – India TV Hindi Politics & News

“छत्रपति संभाजी का स्मारक हो स्थापित”, रामदास आठवले बोले- यहां के मुसलमान हिंदू थे – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
रामदास आठवले

महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाए जाने की मांग जोर पकड़ी है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को एक बयान में कहा कि औरंगजेब की कब्र हटाने से कोई समाधान नहीं निकलेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि संभाजी नगर में छत्रपति संभाजी महाराज का एक बड़ा स्मारक बनाना चाहिए।

आठवले ने देहरादून में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “औरंगजेब की कब्र को हटाने से कुछ हासिल नहीं होगा। हमें संभाजी नगर में छत्रपति संभाजी राजे का स्मारक स्थापित करना चाहिए, ताकि उनकी विचारधारा को सम्मानित किया जा सके।’’ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि औरंगजेब की कब्र पुरातत्व विभाग के तहत आती है और उसकी सुरक्षा भी उसी के जिम्मे है।

“मुस्लिम औरंगजेब से नाता ना जोड़ें”

उन्होंने कहा, ‘‘हमें संभाजी महाराज की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहिए, लेकिन साथ ही देश में शांति बनाए रखना भी जरूरी है।’’ आठवले ने मुसलमानों से अपील की कि वे औरंगजेब से अपना नाता न जोड़ें। उन्होंने कहा, “मुसलमानों से मेरा निवेदन है कि वे औरंगजेब से कोई संबंध न जोड़ें। यहां के मुसलमान हिंदू थे और वे औरंगजेब की औलाद नहीं हैं। उनके साथ उनका कोई संबंध नहीं है।” केंद्रीय मंत्री इस मौके पर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के लिए देहरादून आए थे।

औरंगजेब की कब्र हटाए जाने की मांग क्यों?

#

दरअसल, मुगल शासक औरंगजेब ने 1658 से लेकर 1707 ईस्वी तक शासन किया था। औरंगजेब के शासन के तरीके और साम्राज्य विस्तार की नीतियां विवादों के घेरे में रहा है। फिल्म ‘छावा’ के रिलीज होने के बाद ये विवाद और रफ्तार पकड़ ली। इसके बाद से औरंगजेब की कब्र को लेकर राजनीतिक विवाद जारी है। महाराष्ट्र में औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) के पास स्थित खुल्दाबाद में बनी औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की जा रही है। इसे लेकर नागपुर में हिंसा भड़की, जिसमें दर्जनों गाड़ियां फूंक दी गईं। पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए। इस मामले में 100 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

ब्रिज के पास बैरियर से टकरा कर पलटी तेज रफ्तार BMW, 3 लोग घायल, लापरवाही का मामला दर्ज

शिंदे पर टिप्पणी के बाद शिवसेना सांसद ने कुणाल कामरा को दी खुली धमकी, बोले- ‘पूरे हिंदुस्तान में घूम नहीं सकते’

#

Latest India News



[ad_2]
“छत्रपति संभाजी का स्मारक हो स्थापित”, रामदास आठवले बोले- यहां के मुसलमान हिंदू थे – India TV Hindi

पंजाब विधानसभा बजट सेशन का दूसरा दिन:  गवर्नर के अभिभाषण पर होगी चर्चा; विपक्षी दल रहेंगे आक्रमक, कांग्रेस कर चुकी वॉकआउट – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब विधानसभा बजट सेशन का दूसरा दिन: गवर्नर के अभिभाषण पर होगी चर्चा; विपक्षी दल रहेंगे आक्रमक, कांग्रेस कर चुकी वॉकआउट – Punjab News Chandigarh News Updates

बांग्लादेश में 7 महीने में कपड़ों की 140 फैक्ट्री बंद:  1 लाख बेरोजगार, हसीना के तख्तापलट के बाद देश छोड़कर भाग रहे कंपनियों के मालिक Today World News

बांग्लादेश में 7 महीने में कपड़ों की 140 फैक्ट्री बंद: 1 लाख बेरोजगार, हसीना के तख्तापलट के बाद देश छोड़कर भाग रहे कंपनियों के मालिक Today World News