[ad_1]

इन तस्वीरों में मनीषा समुद्र किनारे छठी मैया की पूजा-अर्चना करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलक रही है.

मनीषा रानी ने पूजा करके सूर्य देवता को अर्घ्य भी दिया. उनका ये अवतार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार नहीं इमोशन है..’

मनीषा रानी ने अपना ये छठ पूजा लुक माथे पर सिंदूर, टेंपल ज्वेलरी और ग्लोसी मेकअप के साथ कंपलीट किया है. एक्ट्रेस ने मैचिंग चूड़ियां भी पहनी है.

मनीषा रानी को असली फेम तब मिला था जब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया था. इस शो में उनके गेम और चुलबुल अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया था.

इसके बाद एक्ट्रेस को खूब शोहरत मिली. फिर उन्होंने ‘झलक दिखलाजा 11’ में हिस्सा लिया और इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की.
Published at : 26 Oct 2025 02:50 PM (IST)
[ad_2]
छठ पूजा पर माथे पर सिंदूर और सिर पर दुपट्टा लेकर दुल्हन की तरह सजीं मनीषा रानी



