[ad_1]
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव में है. मेजबान अंग्रेज सीरीज में 2-1 से आगे हैं. ऐसे में एक और जीत सीरीज इंग्लैंड की झोली में डाल देगी. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड लगभग हारा हुआ मैच जीता. इसके बाद भी चौथे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम दो बदलाव के साथ उतर सकती है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
इंग्लैंड ने मंगलवार को चौथे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान किया. तेज गेंदबाज जैमी ओवरटन और सैम कुक को टीम में जगह नहीं मिली. वहीं चोटिल शोएब बशीर की जगह 35 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर लियाम डॉसन की टीम में वापसी हुई. डॉसन ऑफ ब्रेक स्पिन के साथ-साथ निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करने में माहिर हैं.
चौथे टेस्ट में दो बदलाव कर सकती है इंग्लिश टीम
ओपनर जैक क्रॉली इस सीरीज में अब तक प्रभाव नहीं डाल सके हैं. हालांकि, अभी इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट उनपर भरोसा बनाए रख सकता है. चौथे टेस्ट में भी वह बेन डकेट के पारी की शुरुआत कर सकते हैं. गेंदबाजी विभाग में इंग्लैंड दो बदलाव कर सकता है. भले ही इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीता और सीरीज में भी आगे है, लेकिन फिर भी इंग्लिश टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में दो बदलाव के साथ उतर सकती है. इसमें शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन का खेलना लगभग तय है. वहीं तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की जगह गस एटकिंसन को भी मौका मिलने की उम्मीद है.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन/ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन और जोफ्रा आर्चर.
[ad_2]
चौथे टेस्ट में और भी खूंखार होगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, लौट आए 2 बेहद खतरनाक खिलाड़ी