[ad_1]
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा कारोबार इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 29.1 फीसदी की वृद्धि के साथ 3,545 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 15.65 फीसदी बढ़कर 88,620 करोड़ रुपये रहा। पूरे पिछले वित्त वर्ष के लिए इसका कुल रेवन्यू 7.85 फीसदी बढ़कर 3,30,870 करोड़ रुपये हो गया और शुद्ध लाभ 11.33 फीसदी बढ़कर 12,388 करोड़ रुपये हो गया।
16.3% बढ़ी परिचालन आय
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2023-24 की समान तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू 76,627 करोड़ रुपये रहा। जबकि शुद्ध लाभ 2,746 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस रिटेल की परिचालन आय मार्च तिमाही में 16.3 फीसदी बढ़कर 78,622 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 67,610 करोड़ रुपये था। देश की अग्रणी रिटेल कंपनी का एबिटडा भी वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 14.3 प्रतिशत बढ़कर 6,711 करोड़ रुपये हो गया।

खोले 2,659 नए स्टोर
रिलायंस रिटेल ने अपने स्टोर की संख्या में वृद्धि जारी रखी और वित्त वर्ष 2024-25 में 2,659 नए स्टोर खोले। आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) मुकेश अंबानी ने कहा, “रिटेल सेक्टर ने भी लगातार ग्रोथ दर्ज की है। पिछले वित्त वर्ष में हमने स्टोर नेटवर्क के रणनीतिक पुनर्गठन पर ध्यान केंद्रित किया, जिसका उद्देश्य परिचालन क्षमता और दीर्घकालिक स्थिरता में सुधार करना था।” पिछले वित्त वर्ष में रिलायंस रिटेल का रजिस्टर्ड कस्टमर बेस 14.8 फीसदी बढ़कर 34.9 करोड़ रहा। इस दौरान कुल लेनदेन 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1.39 अरब हो गया। रिलायंस रिटेल ने मार्च तिमाही में 1,085 नए स्टोर खोले और 16.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल 36.1 करोड़ लेनदेन दर्ज किए।

[ad_2]
चौथी तिमाही में 29% बढ़ा रिलायंस रिटेल का मुनाफा, रेवेन्यू 88,620 करोड़ रुपये पर – India TV Hindi