चौतरफा बिकवाली से सहमा बाजार, 780 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 26000 के नीचे बंद Business News & Hub

Stock Market Today: निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के दबाव में गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 780 अंक लुढ़ककर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 26,000 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया.

बाजार में तेज गिरावट

बाजार में गिरावट की अगुवाई आईटी और टेक्नोलॉजी शेयरों ने की. वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों, डॉलर की मजबूती और अमेरिका से जुड़े आर्थिक आंकड़ों को लेकर बढ़ी अनिश्चितता के चलते टेक शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा, हालिया तेजी के बाद निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली ने भी बाजार के सेंटिमेंट को कमजोर किया.

सेक्टरवार प्रदर्शन की बात करें तो आईटी, रियल्टी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव दिखा, जबकि बैंकिंग और एफएमसीजी शेयर भी गिरावट से अछूते नहीं रहे. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दर्ज की गई, जिससे बाजार की चौड़ाई नकारात्मक रही.

निवेशक हुए अलर्ट

बाजार जानकारों के मुताबिक, वैश्विक संकेतों में कमजोरी, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और बजट से पहले सतर्कता के कारण निवेशक जोखिम लेने से बचते नजर आ रहे हैं. आने वाले सत्रों में बाजार की दिशा वैश्विक बाजारों, कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर निर्भर करेगी.

ये भी पढ़ें: क्या अब नहीं हो पाएगी 10 मिनट में डिलीवरी? भारी संकट में जैप्टो-ब्लिंकिट का सुपरफास्ट डिलिवरी मॉडल

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-close-with-sensex-falls-780-points-while-nifty-lower-26000-mark-3071181