in

चोरी के ऑटो- एक्टिवा से करते थे स्नैचिंग: न्यू चंडीगढ़ पुलिस ने किए अरेस्ट, तीन वारदाते सुलझी, महिलाओं की ज्वेलरी छीनते थे – Punjab News Chandigarh News Updates

चोरी के ऑटो- एक्टिवा से करते थे स्नैचिंग:  न्यू चंडीगढ़ पुलिस ने किए अरेस्ट, तीन वारदाते सुलझी, महिलाओं की ज्वेलरी छीनते थे – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

न्यू चंडीगढ़ की पुलिस द्वारा स्नैचिंगकी वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के मेंबर काबू।

#

न्यू चंडीगढ़ में पिछले 15 दिनों से स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे अलग-अलग गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक, एक्टिवा व ऑटों से लोगों को निशाना बनाते थे। उनके निशाने पर महिलाएं रहती थी। इनके पकड़े जाने से पुलि

.

एसपी मुल्लांपुर, मोहित अग्रवाल ने बताया कि जल्दी ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि इस प्रकार की वारदातों को रोका जा सके।

यह तीन वारदाते सुलझी

1. एसपी ने बताया कि पहली वारदात छह जून को हुई थी। इसमें सोने की बालियां और चेन छीनी गई थीं। इस मामले में केस दर्ज कर मोहन गिरी और विक्की गिरी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, इनसे वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों पर पहले से ही तीन से चार केस दर्ज हैं।

2.एसपी ने बताया कि आरोपियों ने दूसरी वारदात अल्टस सोसाइटी के पास की थी। इसमें इनके दो और साथी भी शामिल थे, जिनकी जांच चल रही है।

3.तीसरी वारदात 15 जून को हुई। इसमें संतोष कुमार और ललित कुमार नाम के दो लोग दोषी पाए गए हैं। ललित ऑटो चलाता था और ऑटो में उसका दूसरा सहयोगी बैठा था। इस दौरान चंडीगढ़ से एक महिला मुल्लांपुर की ओर आ रही थी। जब वह ऑटो से उतरी, तो आरोपियों ने उसकी बालियां छीन लीं और फरार हो गए।महिला ने उनका पीछा किया और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की मदद से ऑटो और आरोपियों को पकड़ लिया गया।

मोहाली और बलौंगी से चोरी किए वाहन

पुलिस जांच में पता चला है कि एक वाहन मोहाली के बलौंगी से और दूसरा रोपड़ साइड से चोरी हुआ था, जो इनसे बरामद किया गया है। इसके लिए संबंधित थानों और वाहन मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस द्वारा स्पेशल नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है।

[ad_2]
चोरी के ऑटो- एक्टिवा से करते थे स्नैचिंग: न्यू चंडीगढ़ पुलिस ने किए अरेस्ट, तीन वारदाते सुलझी, महिलाओं की ज्वेलरी छीनते थे – Punjab News

Billie Jean King Cup play-off draw on Thursday  Today Sports News

Billie Jean King Cup play-off draw on Thursday Today Sports News

अचानक इंग्लैंड पहुंचे सूर्यकुमार यादव, जानें क्यों लिया गया ये फैसला; हैरान कर देगा अपडेट Today Sports News

अचानक इंग्लैंड पहुंचे सूर्यकुमार यादव, जानें क्यों लिया गया ये फैसला; हैरान कर देगा अपडेट Today Sports News