in

चोटिल गजनफर की जगह मुजीब मुंबई में शामिल: IPL टीम ने ₹2 करोड़ में साथ जोड़ा; मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे Today Sports News

चोटिल गजनफर की जगह मुजीब मुंबई में शामिल:  IPL टीम ने ₹2 करोड़ में साथ जोड़ा; मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे Today Sports News

[ad_1]

मुंबई7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुजीब ने साउथ अफ्रीकी लीग SA20 में 14 विकेट लिए हैं। वे लीग के टॉप विकेट टेकर्स में नंबर-2 पर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अफगानिस्तानी स्पिनर एएम गजनफर IPL 2025 से भी बाहर हो गए हैं। टीम ने गजनफर की जगह अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब-उर-रहमान को अपने साथ जोड़ा है।

24 साल के मुजीब को मुंबई ने 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है। टीम ने 19 साल के गजनफर को मेगा ऑक्शन में 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा था। तब मुजीब अनसोल्ड रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL का मौजूदा सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। ओपनिंग मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

पिछले 4 साल से अनसोल्ड हैं मुजीब मुजीब-उर-रहमान को पिछले चार साल उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। पिछले साल नवंबर में मेगा ऑक्शन में भी उन्हें किसी टीम में जगह नहीं मिली। मुजीब 2018 से 2021 के बीच IPL का हिस्सा रहे हैं। वे पंजाब किंग्स (PBKS) से तीन और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से एक सीजन IPL में खेल चुके हैं। उन्होंने नाम 19 IPL मैचों में 19 विकेट हैं।

मुजीब ने 2018 में पंजाब की ओर से 11 मैचों में 14 विकेट लिए थे। 2021 में उन्हें हैदराबाद से सिर्फ एक मैच मिला था। उसमें 29 रन देकर दो विकेट लिए थे।

मुजीब ने SA20 में 14 विकेट झटके मुजीब साउथ अफ्रीकी लीग SA20 खेलकर आ रहे हैं। उन्होंने पार्ल रॉयल्स की ओर से 12 मैचों में सिर्फ 6.77 की इकोनॉमी से 14 विकेट लिए। वे टूर्नामेंट के टॉप-2 विकेट टेकर्स हैं। मुजीब ने आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

————————————

गजनफर से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर के कारण ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वे कम से कम चार महीने तक मैदान से दूर रहेंगे और इस दौरान उनका इलाज जारी रहेगा। उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लगी थी। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चोटिल गजनफर की जगह मुजीब मुंबई में शामिल: IPL टीम ने ₹2 करोड़ में साथ जोड़ा; मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे

Meta की बड़ी तैयारी, भारत और अमेरिका के बीच बनेगा ‘ग्लोबल डिजिटल हाईवे’ – India TV Hindi Today Tech News

Meta की बड़ी तैयारी, भारत और अमेरिका के बीच बनेगा ‘ग्लोबल डिजिटल हाईवे’ – India TV Hindi Today Tech News

बिना इंटरनेट के ऐसे देख सकते हैं YouTube वीडियो! ये है बेहद आसान तरीका Today Tech News

बिना इंटरनेट के ऐसे देख सकते हैं YouTube वीडियो! ये है बेहद आसान तरीका Today Tech News