in

चैंपियन RCB को मिले करोड़ों, फाइनल हारने वाली पंजाब पर भी पैसों की बारिश Today Sports News

चैंपियन RCB को मिले करोड़ों, फाइनल हारने वाली पंजाब पर भी पैसों की बारिश Today Sports News

[ad_1]

RCB Prize Money IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद आखिरकार IPL ट्रॉफी जीत ली है. आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों के अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है. विराट ने 35 गेंद में 43 रनों की धीमी पारी खेली, इसके बावजूद बेंगलुरु ने दमदार गेंदबाजी के दम पर आईपीएल 2025 का खिताब जीता है. इस जीत के लिए बेंगलुरु को कितनी प्राइज मनी मिली है? इस सवाल का जवाब आपको यहां मिलेगा.

#

RCB को मिली कितनी प्राइज मनी?

आईपीएल 2025 की चैंपियन बनने के लिए RCB को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है. पिछले साल भी कोलकाता नाइट राइडर्स को इतनी ही प्राइज मनी मिली थी. एक तरफ बेंगलुरु को 20 करोड़ रुपये मिले, वहीं फाइनल हारने वाली टीम यानी पंजाब किंग्स पर भी पैसे की बारिश हुई है. उपविजेता रहने के लिए पंजाब को 13 करोड़ रुपये का ईनाम मिला है. बता दें कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस भी खाली हाथ नहीं लौटेंगे, उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए क्रमशः 7 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.

  • विजेता – 20 करोड़ रुपये
  • उपविजेता – 13 करोड़ रुपये

मैच में क्या हुआ

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB को टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का न्योता मिला था. बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह चौंकाने वाली बात रही कि आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं लगाया, इसके बावजूद टीम 190 के स्कोर तक पहुंच पाई. इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 184 रन ही बना पाई. जोश हेजलवुड 4 ओवरों में 54 रन देकर महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन बेंगलुरु की बॉलिंग यूनिट ने कहर बरपाया, जिसकी विराट कोहली ने भी तारीफ की.

पंजाब किंग्स की टीम निरंतर विकेट गंवाती रही, जो अंत में उसपर भारी पड़ी. शशांक सिंह ने 30 गेंद में 61 रन जरूर बनाए, लेकिन पंजाब किंग्स को अपनी पहली IPL ट्रॉफी तक नहीं ले जा सके.

यह भी पढ़ें:

RCB VS PBKS: फाइनल में RCB की जीत के 3 हीरो, तस्वीरों में देखिए कैसे 17 साल बाद IPL ट्रॉफी जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

[ad_2]
चैंपियन RCB को मिले करोड़ों, फाइनल हारने वाली पंजाब पर भी पैसों की बारिश

​Act north: on the needs of Ladakh Politics & News

​Act north: on the needs of Ladakh Politics & News

Gurugram News: जलभराव से निजात दिलाने के लिए नपा ने चलाया सफाई अभियान  Latest Haryana News

Gurugram News: जलभराव से निजात दिलाने के लिए नपा ने चलाया सफाई अभियान Latest Haryana News