[ad_1]
तनवीर के गांव के लोग बैठकर ऑस्ट्रेलिया और भारत का मैच देखते हुए।

दुबई में चैंपियन ट्रॉफी के सेमी फाइनल मैच के दौरान कॉमेंट्री बक्स में पूर्व क्रिकेट सुरेश रैना ने चर्चा शुरू की कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तनवीर संघा पंजाब के जालंधर से है। ये बात जब पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से सुनी तो वो हैरान रह गए। हरभजन सिंह ने कहा
.
ऑस्ट्रेलिया टीम में तनवीर सिंह संघा बतौर एक स्पीन गेदबाज खेल रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जैम्पा के बाद सबसे प्रमुख स्पीन गेंदबाज हैं। तनवीर संघा जालंधर के नकोदर में स्थित छोटे से गांव रहीमपुर के रहने वाले हैं। इस मैच के दौरान हमारी टीम गांव रहीमपुर में पहुंची तो पूरे गांव वासी एक साथ इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच देख रहे थे। परिवार को गर्व था कि उनका बेटा विदेश धरती पर परिवार का नाम रोशन कर रहा है।
जालंधर में तनवीर के गांव वाली उसका मैच देखते हुए।
2001 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ तनवीर का जन्म
ऑस्ट्रेलियाई स्पीन गेंदबाज तनवीर सिंह का जन्म 2001 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था। वहीं पर उसकी पढ़ाई लिखाई हुई है। तनवीर का परिवार जालंधर के गांव रहीमपुर का रहने वाला है। तनवीर के पिता पहले विदेश गए थे। इसके बाद उनके वहां पर शादी हुई और वहीं पर तनवीर में जन्म लिया।
गांव के मुताबिक कि तनवीर बचपन में काफी बार अपने गांव आता रहा है। अब वह इतना बड़ा मुकाम हासिल कर चुका है तो उन्हें काफी मान महसूस हो रहा है।

तनवीर के गांव रहीमपुर का बोर्ड।
गांव वाले बोले- बचपन में तनवीर के साथ क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलते थे
तनवीर के गांव में ही रहने वाले सुखजीत सिंह ने कहा- तनवीर सिंह संघा की ऑस्ट्रेलिया में प्रफार्मेंस देख कर बहुत मान महसूस होता है। तनवीर ने गांव के सहित जालंधर जिला और पंजाब का भी नाम रोशन किया है। क्योंकि तनवीर इंटरनेशनल लेवल पर खेल रहा है।
उन्होंने बताया कि तनवीर अपने बचपन में यहां आता जाता रहते था। अभी भी वह जब समय पाता है तो गांव जरूर आता है। बचपन में उसके साथ क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलते रहे हैं। तनवीर की फैमिली में उसकी बहन और माता-पिता है, जो की सभी विदेश में ही रह रहे हैं।

तनवीर संघा ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्पीन गेंदबाज।
गांव वासी बोले- तनवीर के पिता खुद कबड्डी खिलाड़ी थे
गांव के रहने वाले जोरावर सिंह ने कहा- तनवीर हमारे गांव की शान है, उसने गांव के साथ साथ हमारा भी नाम ऊंचा किया है। तनवीर के पिता जोगा सिंह खुद पहले गांव में कबड्डी खेलते रहे हैं, उन्होंने अपने बच्चों को भी मेहनत करके उसके इंटरेस्ट की गेम में आगे को बढ़ाया है। जिसके बाद तनवीर के पिता ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहां पर टैक्स चलाते थे।
[ad_2]
चैंपियन ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेला जालंधर का तनवीर संघा: ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रमुख गेंदबाज, पिता वहीं पर टैक्सी चलाते थे; बेटा नाम रोशन कर रहा – Jalandhar News