in

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये भारतीय खिलाड़ी भी खेलेगा रणजी मुकाबला, फिटनेस पर रहेग – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
कुलदीप यादव: रणजी ट्रॉफी में साबित करेंगे अपनी फिटनेस।

भारतीय क्रिकेट टीम के जहां कई प्लेयर्स जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड का हिस्सा हैं उनके फॉर्म को लेकर एक चिंता का विषय बना हुआ तो वहीं कुछ ऐसे भी प्लेयर्स हैं जिनकी फिटनेस पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। इसी में एक नाम कुलदीप यादव का भी शामिल है जो पिछले करीब 4 महीने से चोट के कारण इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट से दूर चल रहे थे अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे।

कुलदीप रणजी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे मुकाबला

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए 29 जनवरी को टीम का ऐलान किया गया, जिसमें कुलदीप यादव का नाम भी शामिल था। दोनों टीमों के बीच ये मैच 30 जनवरी से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। कुलदीप ने अक्टूबर 2024 के बाद से अब तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला है, जिसमें उन्होंने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज के दौरान बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में खेला था। कुलदीप को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका मिलेगा, जहां पर वह अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर पाएंगे।

कुलदीप के अलावा ये खिलाड़ी भी खेलते दिखेंगे रणजी ट्रॉफी मुकाबला

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 30 जनवरी से शुरू होने वाले मुकाबलों में कुलदीप यादव जहां उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे तो वहीं विराट कोहली दिल्ली की टीम से तो वहीं केएल राहुल कर्नाटक की टीम से खेलते हुए दिखने वाले हैं। कोहली को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित हैं जो लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में कोई मुकाबला खेलने उतरने वाले हैं।

यहां पर देखिए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश की टीम:

आर्यन जुयाल (कप्तान, विकेटकीपर), करण शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, ऋतुराज शर्मा, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शिवम मावी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, जीशान अंसारी, कार्तिकेय जायसवाल, कार्तिक त्यागी, कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें

उस्मान ख्वाजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल किया नया मुकाम, बाबर आजम देखते ही रह गए

हार्दिक पांड्या बनाम ग्लेन मैक्सवेल, आखिर कैसा है दोनों ऑलराउंडर प्लेयर्स का 86 वनडे मैच के बाद रिकॉर्ड

Latest Cricket News



[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये भारतीय खिलाड़ी भी खेलेगा रणजी मुकाबला, फिटनेस पर रहेग – India TV Hindi

कुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा ने साइन की फिल्म:  ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मेन लीड निभाएंगी; फरवरी से मणिपुर, दिल्ली और लंदन में शूटिंग – Maheshwar News Latest Entertainment News

कुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा ने साइन की फिल्म: ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मेन लीड निभाएंगी; फरवरी से मणिपुर, दिल्ली और लंदन में शूटिंग – Maheshwar News Latest Entertainment News

Investment Tips: निवेश करने में अक्सर हम करते हैं ये गलतियां, सही शुरुआत के लिए जान लें ये बातें   – India TV Hindi Business News & Hub

Investment Tips: निवेश करने में अक्सर हम करते हैं ये गलतियां, सही शुरुआत के लिए जान लें ये बातें – India TV Hindi Business News & Hub