in

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले मोहम्मद शमी की ICC से बड़ी मांग, इस वजह से नहीं हैं खुश! – India TV Hindi Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले मोहम्मद शमी की ICC से बड़ी मांग, इस वजह से नहीं हैं खुश! – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
मोहम्मद शमी

Mohammed Shami: स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रहे हैं और भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया और भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए थे। जिस तरह की लय में वह चल रहे हैं उससे तय है कि वह फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। लेकिन इसी बीच शमी ने आईसीसी से खास अपील की है। 

लार के इस्तेमाल को लेकर शमी की मांग

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोविड-19 महामारी के बाद साल 2022 में क्रिकेट मैचों में लार पर प्रतिबंध लगा दिया था। क्रिकेट मैचों में तेज गेंदबाज लार का इस्तेमाल गेंद के खुरदरे हिस्से को चमकाने के लिए करते हैं। ताकी उन्हें रिवर्स स्विंग हासिल हो सके और उन्हें विकेट ले सकें। शमी अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए फेमस हैं और रिवर्स स्विंग में माहिर हैं। अब गेंदबाज लार की जगह कई बार पसीने का इस्तेमाल गेंद चमकाने के लिए करते हैं। शमी ने कहा कि हम रिवर्स स्विंग करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन लार का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। हम लगातार लार के इस्तेमाल की मंजूरी देने की अपील कर रहे हैं और रिवर्स स्विंग के साथ यह दिलचस्प होगा। शायद शमी अभी लार के बैन से खुश नहीं हैं। 

मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं अपनी लय फिर हासिल करके टीम के लिए ज्यादा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है। वह शत प्रतिशत से ज्यादा देने की कोशिश कर रहे हैं। जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा ऑलराउंडर है तो तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुआई करनी होती है। 

लंबे स्पैल फेंकने के लिए हूं तैयार: शमी

मोहम्मद शमी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को अपनी फिटनेस के बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है। देखते हैं कि शरीर इसे कैसे लेता है। हम सभी आखिर में मजदूर हैं। मैं अब लंबे स्पैल फेंकने के लिए तैयार हूं। लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में यह मायने नहीं रखता कि दस ओवर फेंकने हैं या छह ओवर। 

(Input: PTI)

Latest Cricket News



[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले मोहम्मद शमी की ICC से बड़ी मांग, इस वजह से नहीं हैं खुश! – India TV Hindi

बेहद खतरनाक है पेंक्रियाटिक कैंसर, कुछ ऐसे होते हैं इसके शुरुआती लक्षण Health Updates

बेहद खतरनाक है पेंक्रियाटिक कैंसर, कुछ ऐसे होते हैं इसके शुरुआती लक्षण Health Updates

YouTube के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.5 करोड़ से पार,  लॉन्च किया सस्ता प्लान Today Tech News

YouTube के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.5 करोड़ से पार, लॉन्च किया सस्ता प्लान Today Tech News