in

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया; भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान:  न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया; भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी Today Sports News

[ad_1]

रावलपिंडी4 घंटे पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप सिंह

  • कॉपी लिंक

मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के छठे ही दिन टूर्नामेंट से बाहर हो गया। सोमवार को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस जीत से कीवी टीम, भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं बांग्लादेश का सफर भी ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया।

रावलपिंडी में न्यूजीलैंड ने बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। रचिन रवींद्र ने सेंचुरी लगाई, वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 4 विकेट लिए।

कैसे बाहर हुआ पाकिस्तान?

  • ग्रुप-ए में 4 टीमें हैं। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश। एक टीम ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड ने 2-2 मैच जीतकर 4-4 पॉइंट्स हासिल कर लिए। दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब दोनों टीमें आपस में आखिरी मैच खेलेंगी, इसे जीतने वाली टीम ग्रुप-ए में टॉप करेगी।
  • पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 2-2 मैच गंवा दिए। दोनों के पास एक भी पॉइंट नहीं है। दोनों अब 27 फरवरी को आपस में इकलौता मैच खेलेंगे। इसे जीतने वाली टीम के पास 2 ही पॉइंट होंगे, जो भारत और न्यूजीलैंड से कम ही रहेंगे।
  • एक ग्रुप से 2 ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में जगह बना ली है। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस है।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

न्यूजीलैंड से ऑफ स्पिनर ब्रेसवेल ने अपने 10 ओवर में महज 26 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी बॉलिंग के कारण ही बांग्लादेश टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। ब्रेसवेल ने तंजिद हसन, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह को पवेलियन भेजा। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

2. जीत के हीरो

  • टॉम लैथम: 72 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद न्यूजीलैंड से लैथम ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने रचिन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप भी की। लैथम ने 55 रन बनाए।
  • विलियम ओरूर्क: तेज गेंद ओरूर्क ने बांग्लादेश के 2 बड़े विकेट लिए। उन्होंने मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शांतो को कैच कराया।
  • रचिन रवींद्र: कीवी टीम ने 15 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। रचिन ने डेवोन कॉन्वे के साथ 57 और टॉम लैथम के साथ 129 रन जोड़े। उन्होंने 112 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

3. फाइटर ऑफ द मैच

बांग्लादेश से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ही फिफ्टी लगा सके। उन्होंने 110 गेंद पर 77 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे एंड से किसी का भी साथ नहीं मिला। शांतो ने 38वें ओवर तक बैटिंग की, उनके विकेट के बाद टीम अपने स्कोर में 71 रन ही जोड़ सकी। लैथम ने फिफ्टी लगाई।

4. टर्निंग पॉइंट

237 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 72 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। यहां से रचिन रवींद्र और टॉम लैथम ने सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। बांग्लादेश ने इस दौरान रचिन को 2 जीवनदान दिए। रचिन ने इसका फायदा उठाया और सेंचुरी लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। उन्होंने लैथम के साथ 129 रन की गेमचेंजिंग पार्टनरशिप की।

5. मैच रिपोर्ट

बांग्लादेश ने मिडिल ओवर्स में विकेट गंवाए टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश टीम ने शुरुआती 20 ओवर में 2 ही विकेट गंवाए। अगले 6 ओवर में टीम ने 3 बड़े विकेट गंवा दिए, यहीं से टीम का स्कोरिंग रेट गिरा और टीम 9 विकेट खोकर 236 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड से माइकल ब्रेसवेल ने 4 और विलियम ओरूर्क ने 2 विकेट लिए।

रचिन की सेंचुरी से जीता न्यूजीलैंड 237 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 19 पर 2 और 72 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। यहां से रचिन और लैथम ने सेंचुरी पार्टनरशिप कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। आखिर में ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। पढ़ें मैच अपडेट्स…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया; भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी

चांदी खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर कर लें गौर, कीमत पर कौन से फैक्टर डालते हैं असर – India TV Hindi Business News & Hub

चांदी खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर कर लें गौर, कीमत पर कौन से फैक्टर डालते हैं असर – India TV Hindi Business News & Hub

Pope Francis shows slight improvement and resumes some work, Vatican says Today World News

Pope Francis shows slight improvement and resumes some work, Vatican says Today World News