in

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, क्या टीम इंडिया में मिलेगी जगह? Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, क्या टीम इंडिया में मिलेगी जगह? Today Sports News

[ad_1]

Arshdeep Singh Vijay Hazare Trophy 2024-25: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेहद ही शानदार लय में दिख रहे हैं. भारतीय गेंदबाज इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब के लिए खेल रहे हैं. अर्शदीप मौजूदा वक्त में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसेर गेंदबाज हैं. उनका यह प्रदर्शन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह दिलाने का दावा ठोक रहा है. 

विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय पेसर ने 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 18.18 की औसत से 17 विकेट चटकाए. अब सवाल यह उठता है कि क्या विजय हजारे ट्रॉफी का प्रदर्शन अर्शदीप को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह दिलवा सकता है? तो इसका साफतौर पर तो जवाब नहीं दिया जा सकता, लेकिन कई फैक्टर अर्शदीप के पक्ष में नजर रहे हैं. 

सबसे पहला फैक्टर कि विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए भारतीय गेंदबाज को वनडे फॉर्मेट का अभ्यास मिल रहा है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है. 

दूसरा फैक्टर मोहम्मद शमी के रूप में मौजूद है. शमी क्रिकेट फील्ड पर तो वापसी कर चुके है, लेकिन इंजरी से लौटने के बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी होना अभी बाकी है. अगर शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो ऐसे में अर्शदीप के लिए टीम में जगह बनाने का मौका बन सकता है. 

शमी के अलावा बुमराह भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह को बैक स्पाजम हुआ था, जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. इस तरह अर्शदीप के पास टीम इंडिया में जगह बनाने का अच्छा मौका हो सकता है. विजय हजारे ट्रॉफी में अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी का वीडियो भी बीसीसीआई की तरफ से शेयर किया गया. यहां देखें…

टी20 स्पेशलिस्ट हैं अर्शदीप 

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अर्शदीप टीम इंडिया में टी20 स्पेशलिस्ट के रूप में खेलते हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक दो टी20 वर्ल्ड कप खेल लिए हैं. अर्शदीप करियर में 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने सिर्फ 8 मैच ही खेले हैं, जो उनके लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. 

 

ये भी पढ़ें…

रविवार को इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, चैंपियन ट्रॉफी के लिए इस दिन घोषित होगी टीम



[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, क्या टीम इंडिया में मिलेगी जगह?

बलूचिस्तान में मंत्री के घर पर ग्रेनेड से हमला:  BLA विद्रोहियों ने 3 ठिकानों को निशाना बनाया, पुलिस चौकी से हथियार लूटे Today World News

बलूचिस्तान में मंत्री के घर पर ग्रेनेड से हमला: BLA विद्रोहियों ने 3 ठिकानों को निशाना बनाया, पुलिस चौकी से हथियार लूटे Today World News

Watch | Why does Donald Trump want to annex Greenland? Today World News

Watch | Why does Donald Trump want to annex Greenland? Today World News