in

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs AUS सेमीफाइनल आज: दुबई में पहली बार भिड़ेंगे, ICC नॉकआउट में दोनों ने आपस में 4-4 मैच जीते Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs AUS सेमीफाइनल आज:  दुबई में पहली बार भिड़ेंगे, ICC नॉकआउट में दोनों ने आपस में 4-4 मैच जीते Today Sports News

[ad_1]

दुबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। यहां दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे का सामना करेंगी।

ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी। इससे पहले हुई भिड़ंत में दोनों को 4-4 जीत मिली। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों का आखिरी सामना हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत के पास उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका है।

मैच डिटेल्स, सेमीफाइनल IND vs AUS तारीख: 4 मार्च स्टेडियम: इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2.30 PM

वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे खेले गए। 7 में भारत और 10 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। दुबई में दोनों टीमें पहली बार ही भिड़ रही हैं। भारत ने टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच इसी मैदान पर खेले। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैच पाकिस्तान में खेले।

ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया आगे ICC के 2 वनडे टूर्नामेंट होते हैं, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी। इन टूर्नामेंट में दोनों टीमें 18 बार भिड़ीं, 7 में भारत और 10 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा। हालांकि, ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी। इससे पहले हुए 8 मुकाबलों में नतीजे बराबरी के रहे। 4-4 बार दोनों को जीत मिली।

अय्यर भारत के टॉप स्कोरर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से 2 प्लेयर्स ने शतक लगाए। शुभमन गिल और विराट कोहली। श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाई। वे 3 मैचों में 150 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं। मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने टीम के लिए 5-5 विकेट लिए हैं।

ड्वारशस ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में एक ही मैच पूरा खेल सका। टीम ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के नतीजे नहीं निकले। लिमिटेड मुकाबलों में जोश इंग्लिस टीम के टॉप स्कोरर रहे, उनके नाम 120 रन हैं। बेन ड्वारशस 6 विकेट लेकर टॉप बॉलर हैं।

पिच रिपोर्ट दुबई की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हुआ करती थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पिच पर स्पिनर्स का दबदबा दिखा। पहली पारी में पेसर्स और दूसरी पारी में स्पिनर्स पूरी तरह हावी हो गए। टूर्नामेंट के 3 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 1 और चेज करने वाली टीम ने 2 मैच जीते।

फिर भी अगर दुबई की पिच पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग की जाए तो टीम फायदे में रह सकती है। यहां टूर्नामेंट में कोई भी टीम 250 प्लस स्कोर नहीं बना सकी। ऐसे में अगर पहले बैटिंग करने वाली टीम 265 या उससे ज्यादा रन बनाती है तो यह विनिंग टोटल हो सकता है।

वेदर कंडीशन दुबई में मंगलवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेम्परेचर 21 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा 27 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रात को ओस गिरने की भी कोई संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, जैक फ्रेजर मैगर्क/कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, एडम जम्पा और तनवीर संघा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs AUS सेमीफाइनल आज: दुबई में पहली बार भिड़ेंगे, ICC नॉकआउट में दोनों ने आपस में 4-4 मैच जीते

Bhiwani News: लेघा भानान निवासी अमित की हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: लेघा भानान निवासी अमित की हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Ambala News: बस स्टैंड के बाहर गंदगी का ढेर, नालियां ओवरफ्लो Latest Haryana News

Ambala News: बस स्टैंड के बाहर गंदगी का ढेर, नालियां ओवरफ्लो Latest Haryana News