in

चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए ये भारतीय टीम हुई रवाना, टूर्नामेंट में इन 3 टीमों से होंगे मैच – India TV Hindi Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए ये भारतीय टीम हुई रवाना, टूर्नामेंट में इन 3 टीमों से होंगे मैच – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : TWITTER
विक्रांत रविंद्र केनी

शारीरिक रूप से दिव्यांगों की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड पहले ही कर दिया गया था, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी विक्रांत रविंद्र केनी को मिली और उपकप्तान रविंद्र गोपीनाथ सैंटे को बनाया गया है। फर्स्ट क्लास के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच रोहित झलानी की देखरेख में जयपुर में आयोजित ट्रेनिंग कैम्प के बाद टीम का चयन किया गया। दिव्यांगों की चैंपियंस ट्रॉफी श्रीलंका में आयोजित होनी है, जिसके लिए अब भारतीय टीम श्रीलंका रवाना हो चुकी है। 

श्रीलंका में 12 जनवरी से होने वाले टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों से होगा। ‘भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई)’ के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा कि टीम को कड़े चयन प्रोसेस के बाद चुना गया है। हमें विश्वास है कि यह टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत का नाम रोशन करेगी। उन्होंने इस मौके पर टीम का समर्थन करने के लिए स्वयंसेवी संस्था ‘स्वयं’ का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली भी मौजूद थे। मुंबई के विक्रांत रविंद्र केनी की कप्तानी वाली इस टीम में मध्य प्रदेश से विकेटकीपर योगेन्द्र सिंह और उत्तर प्रदेश से देवेन्द्र सिंह शामिल हैं। 

पाकिस्तान से खेलेगा भारत पहला मैच

दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट 2019 के बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा है और भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। ये मुकाबला 12 जनवरी को होगा। इसके बाद 13 जनवरी को भारत इंग्लैंड से, 15 जनवरी को श्रीलंका से मुकाबला खेलेगा। इसके बाद 16 जनवरी को भारत फिर से पाकिस्तान से और 18 जनवरी को इंग्लैंड से, 19 जनवरी को श्रीलंका से खेलेगा। भारतीय टीम हर टीम से दो-दो मुकाबले खेलेगी। फाइनल मैच 21 जनवरी को होगा। भारत के सभी मैचों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। 

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: 

विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र। 

यह भी पढ़ें:

जय शाह की जगह देवजीत सैकिया होंगे BCCI के सचिव, इस तारीख को SGM की बैठक में लगेगी मुहर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ब्रेक लेने जा रहा ये खिलाड़ी, इस टूर्नामेंट में नहीं लेगा हिस्सा

Latest Cricket News



[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए ये भारतीय टीम हुई रवाना, टूर्नामेंट में इन 3 टीमों से होंगे मैच – India TV Hindi

SC की तीखी टिप्पणी, जजों के वेतन-पेंशन के लिए पैसे नहीं, मुफ्त की योजनाओं के लिए हैं – India TV Hindi Politics & News

SC की तीखी टिप्पणी, जजों के वेतन-पेंशन के लिए पैसे नहीं, मुफ्त की योजनाओं के लिए हैं – India TV Hindi Politics & News

​Wayward liberal: On Justin Trudeau    Politics & News

​Wayward liberal: On Justin Trudeau   Politics & News