[ad_1]
Team India Warm Up Match In CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमें 20 फरवरी को आमने-सामने होंगी. लेकिन क्या इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वॉर्म अप मैच खेलेगी? बहरहाल इस पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वॉर्म अप मैच खेल सकती है. इस वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश या संयुक्त अरब अमीरात से हो सकता है. हालांकि, अब तक भारतीय टीम के वॉर्म अप मैच की तारीख तय नहीं हुई है.
अगर बांग्लादेश उपलब्ध नहीं हुआ तो फिर…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय महज भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई में होंगी. लिहाजा, इस बात की काफी संभावना है कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेल सकती है. लेकिन अगर बांग्लादेश उपलब्ध नहीं हुआ तो क्या होगा? दरअसल अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वॉर्म मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ उतर सकती है. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ऐलान संभव है. बताते चलें कि भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल-
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमें 20 फरवरी को भिड़ेंगी. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को मैदान पर उतरेगी. जबकि भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने तीनों मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: ‘चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था…’, हैरी ब्रूक के बहाने पर रवि अश्विन का पलटवार
इस खिलाड़ी ने जीता ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, साल 2024 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी में वॉर्मअप मैच खेलेगी टीम इंडिया, उस देश से होगा मुकाबला जो नहीं है टूर्नामेंट