in

चैंपियंस ट्रॉफी में ड्यूटी से आखिर इनकार क्यों? 100 से ज्यादा पुलिसवाले बर्खास्त – India TV Hindi Today World News

चैंपियंस ट्रॉफी में ड्यूटी से आखिर इनकार क्यों? 100 से ज्यादा पुलिसवाले बर्खास्त – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सौंपी गई सुरक्षा ड्यूटी को निभाने से इनकार करने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बर्खास्त किए गए कर्मी पुलिस बल की विभिन्न शाखाओं से जुड़े थे। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई मौकों पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है जबकि कई अन्य ने अपने सौंपे गए कार्यों को निभाने से इनकार कर दिया। 

क्यों पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी से किया इनकार

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस अधिकारियों को लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम से निर्दिष्ट होटलों के बीच यात्रा करने वाली टीमों के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया था। लेकिन वे या तो अनुपस्थित रहे या उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को लेने से साफ इनकार कर दिया। ’’ अधिकारी ने बताया कि आईजीपी पंजाब उस्मान अनवर ने मामले का संज्ञान लिया है और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सुरक्षा की बात आती है तो लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होती। ’’ हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि बर्खास्त पुलिसकर्मियों ने अपनी आधिकारिक ड्यूटी को निभाने से इनकार क्यों किया लेकिन कई स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि बर्खास्त पुलिसकर्मी लंबे समय तक ड्यूटी करने के कारण अत्यधिक बोझ महसूस कर रहे थे।

सेमीफाइनल में भारत की एंट्री पक्की

बता दें कि भारतीय टीम ने बैक टू बैक दो मैच चैंपियंस ट्रॉफी में जीतकर अपनी सेमीफाइनल की सीट पक्की कर ली है। भारत ने तीन दिन के भीतर दो मैच खेले हैं, ऐसे में अब उसे तीसरे मैच से पहले रेस्ट मिलेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब एक सप्ताह के ब्रेक पर रहेगी। हालांकि टीम दुबई में ही रहेगी और अगले मैच की तैयारी भी जारी रहेगी, लेकिन मैच नहीं होगा। इसलिए इस दौरान खिलाड़ी घूम भी सकते हैं। अब संडे यानी 2 मार्च को भारतीय टीम फिर से मैदान में उतरेगी। तब उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। यही वो मुकाबला होगा, जो सबसे बड़ा होगा। अभी तक भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान से ही मैच खेला है, जो कहीं भी भारत को टक्कर देती हुई नजर नहीं आईं। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम हमेशा से आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए टेंशन का सबब बनती रही है। 

Latest World News



[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी में ड्यूटी से आखिर इनकार क्यों? 100 से ज्यादा पुलिसवाले बर्खास्त – India TV Hindi

#
AUS vs SA मैच रद्द होने से इंग्लैंड की लगी लौटरी! अफगानिस्तान का भी फायदा? समझें पूरा गणित Today Sports News

AUS vs SA मैच रद्द होने से इंग्लैंड की लगी लौटरी! अफगानिस्तान का भी फायदा? समझें पूरा गणित Today Sports News

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ थी वो फिल्म जिसने 3 साल पहले थिएटर्स में फिर से लौटाई थी रौनक Latest Entertainment News

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ थी वो फिल्म जिसने 3 साल पहले थिएटर्स में फिर से लौटाई थी रौनक Latest Entertainment News