in

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड Vs अफगानिस्तान मुकाबले की फैंटेसी-11: डकेट इस साल इंग्लैंड के टॉप स्कोरर, पिछले मैच में शतक लगाया, कप्तान चुन सकते हैं Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड Vs अफगानिस्तान मुकाबले की फैंटेसी-11:  डकेट इस साल इंग्लैंड के टॉप स्कोरर, पिछले मैच में शतक लगाया, कप्तान चुन सकते हैं Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मुकाबला आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच हारी थी। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट और अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका ने 107 रन से हराया था

मैच में फैंटेसी-11 के लिए आप इंग्लैंड के बेन डकेट को कप्तान और लेग स्पिनर राशिद खान को उप कप्तान चुन सकते हैं। विकेटकीपर में जोस बटलर और ऑलराउंडर्स में जो रूट, मोहम्मद नबी को सिलेक्ट किया जा सकता है।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और रहमानुल्लाह गुरबाज को चुन सकते हैं।

  • जोस बटलर: इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक खेले 185 वनडे मैचों में 116.22 की स्ट्राइक रेट से 5137 रन बनाए हैं। इसमें 11 शतक और 27 अर्धशतक भी शामिल है। बटलर ने पहले मैच में 21 बॉल पर 23 रन बनाए थे।
  • रहमनुल्लाह गुरबाज: अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हैं। वे इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक खेले 47 वनडे मैचों में 88.37 की स्ट्राइक रेट से 1779 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर बेन डकेट और रहमत शाह को टीम में ले सकते हैं।

  • बेन डकेट : इंग्लैंड के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 4 मैचों में 296 रन बनाए हैं। डकेट ने पिछले मैच में शतक लगाया था। वहीं अब तक खेले 20 मैचों में 104.62 के स्ट्राइक रेट 996 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है।
  • रहमत शाह : अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 121 मैचों 3959 रन बनाए हैं। शाह ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम के लिए सबसे ज्यादा 90 रन बनाए थे।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर जो रूट, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी और लियाम लिविंगस्टन को चुन सकते हैं।

  • जो रूट : इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बैटर हैं। अब तक खेले 175 वनडे में 86.74 की स्ट्राइक रेट से 6702 रन बनाए है। 16 शतक और 41 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं इतने ही मैचों में 28 विकेट भी लिए हैं। रूट ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 68 रन की पारी खेली थी।
  • अजमतुल्लाह ओमरजई : पिछले साल अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 417 रन बनाए हैं। अब तक खेले 37 वनडे में 5.41 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 31 विकेट लिए हैं। वहीं इतने ही मैचों में 925 रन भी बनाए हैं।
  • मोहम्मद नबी : अफगानिस्तान के लिए ऑलटाइम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 171 मैचों में 3626 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। साथ ही 4.27 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 174 विकेट भी लिए हैं।
  • लियाम लिविंगस्टन : अब तक खेले 37 वनडे में 913 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक हैं। वहीं, 6.07 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 23 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर आदिल राशिद, राशिद खान और जोफ्रा आर्चर को चुना जा सकता है।

  • आदिल रशीद : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले पहले मैच में लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट लिए थे। उनके वनडे में 213 विकेट हैं। लाहौर की पिच पर उन्हें टर्न मिल सकता है।
  • राशीद खान : वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने से मात्र 2 विकेट दूर हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था।
  • जोफ्रा आर्चर : नई बॉल से खतरनाक साबित हो सकते हैं। 29 वनडे में 49 विकेट ले चुके हैं। लगातार 145 से 150 स्पीड की बॉल डालते हैं।

कप्तान किसे चुनें? बेन डकेट को कप्तान और राशिद खान को उप कप्तान सिलेक्ट किया जा सकता है।

नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड Vs अफगानिस्तान मुकाबले की फैंटेसी-11: डकेट इस साल इंग्लैंड के टॉप स्कोरर, पिछले मैच में शतक लगाया, कप्तान चुन सकते हैं

महाशिवरात्रि पर लाडले मशक दरगाह में हिंदुओं को शिवलिंग की पूजा करने की इजाजत – India TV Hindi Politics & News

महाशिवरात्रि पर लाडले मशक दरगाह में हिंदुओं को शिवलिंग की पूजा करने की इजाजत – India TV Hindi Politics & News

Southwest Airlines flight abruptly rises to avoid another plane crossing Chicago runway Today World News

Southwest Airlines flight abruptly rises to avoid another plane crossing Chicago runway Today World News