in

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारते ही बदला न्यूजीलैंड का कप्तान, रचिन रवींद्र-ग्लेन फिलिप्स भी टीम में नहीं – India TV Hindi Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारते ही बदला न्यूजीलैंड का कप्तान, रचिन रवींद्र-ग्लेन फिलिप्स भी टीम में नहीं  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

New Zealand T20I squad against Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। इसके साथ ही कीवी टीम का 25 साल बाद खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। इस हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम की कमान मिचेल सैंटनर के बजाय माइकल ब्रेसवेल को सौंप दी गई है। सैंटनर इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सैंटनर के अलावा डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन और रचिन रवींद्र जैसे कई स्टार खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

स्टार खिलाड़ी टीम से नदारद

डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, बेवॉन जैकब्स और रचिन रवींद्र पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज नहीं खेलेंगे। ये सभी खिलाड़ी अपनी T20 प्रतिबद्धताओं के कारण अनुपलब्ध हैं, जबकि केन विलियमसन ने भी खुद को अनुपलब्ध बताया है। रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। IPL 2025 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है। केन विलियमसन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेंगे। PSL 2025 अगले महीने 11 तारीख से खेला जाएगा। 

ईश सोढ़ी और बेन सीयर्स की वापसी

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज मिस करने वाले ईश सोढ़ी की टीम में वापसी हो गई है। वहीं, हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से बाहर होने के बाद बेन सीयर्स का भी कमबैक हो गया है। काइल जैमीसन और विल ओ’रूर्के सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध हैं, क्योंकि टीम हाल ही में ICC इवेंट के बाद तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेज करेगी।

मैट हेनरी, जो चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल नहीं खेले थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, को T20I सीरीज के चौथे और पांचवें मैच के लिए चुना गया है। हालांकि इससे पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। फिन एलन, जिमी नीशम और टिम सीफर्ट को भी टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान T20I सीरीज का फुल शेड्यूल 

  • पहला T20I: रविवार, 16 मार्च, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
  • दूसरा T20I: मंगलवार, 18 मार्च, यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो ओवल, डुनेडिन
  • तीसरा T20I: शुक्रवार, 21 मार्च, ईडन पार्क, ऑकलैंड
  • चौथा T20I: रविवार, 23 मार्च, बे ओवल, टॉरंगा
  • पांचवां T20I: बुधवार, 25 मार्च, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन

पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (मैच 4-5), मिच हे, मैट हेनरी (मैच 4-5), काइल जैमीसन (मैच 1-3), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ’रूर्के (मैच 1-3), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

Latest Cricket News



[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारते ही बदला न्यूजीलैंड का कप्तान, रचिन रवींद्र-ग्लेन फिलिप्स भी टीम में नहीं – India TV Hindi

#
Missing U.S. student in Dominican Republic: Family suspects she may have been kidnapped Today World News

Missing U.S. student in Dominican Republic: Family suspects she may have been kidnapped Today World News

200 रुपये से कम हैं इन प्लान्स की कीमत, मोबाइल और टीवी पर फ्री देख पाएंगे IPL के सारे मैच Today Tech News

200 रुपये से कम हैं इन प्लान्स की कीमत, मोबाइल और टीवी पर फ्री देख पाएंगे IPL के सारे मैच Today Tech News