in

चैंपियंस ट्रॉफी पर लटका है फैसला, अब ये क्या कह गए युसुफ पठान; जानें क्या कहा Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी पर लटका है फैसला, अब ये क्या कह गए युसुफ पठान; जानें क्या कहा Today Sports News

[ad_1]

Yusuf Pathan Reaction Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अब तक कोई फैसला नहीं आ सका है. यह मामला तब शुरू हुआ जब भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. इस बीच खूब तनातनी हुई और अब मामला शर्तों पर आ टिका है. रिपोर्ट्स अनुसार BCCI 7 दिसंबर को PCB की मांग को स्वीकार कर सकता है, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान अगले 3 साल तक किसी भी टूर्नामेंट में खेलने एक-दूसरे के देश नहीं जाएंगे. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने भारतीय टीम को पाकिस्तान ना भेजे जाने के विषय पर बड़ा बयान जारी किया है.

यूसुफ पठान ने बीसीसीआई के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि बोर्ड पहले खिलाड़ियों के बारे में और उनकी सुरक्षा के बारे में सोचता है. ANI अनुसार पठान ने कहा, “बीसीसीआई हमेशा खिलाड़ियों और उनकी सुरक्षा के बारे में सोचती है. बोर्ड ने जो भी फैसला लिया है वह खिलाड़ियों और देश के हित में होगा.” बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पहले इस जिद पर अड़ा हुआ था कि वह हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का पूरा आयोजन पाकिस्तान में चाहता है, लेकिन रिपोर्ट्स अनुसार पाकिस्तान इस जिद को छोड़ने को तैयार हो गया है.

बताया गया कि हाल ही में नए ICC चेयरमैन जय शाह और PCB के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच 2027 तक हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बन सकी है. मगर अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या है हाइब्रिड मॉडल भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के मध्य होने वाले मैचों पर भी लागू होगा या नहीं. 5 दिसंबर को आईसीसी की मीटिंग होने वाली थी, लेकिन अब उसकी तारीख बढ़ाकर 7 दिसंबर कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: स्लेजिंग मोड़ में आए विराट कोहली, बुमराह के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब किया तंग

[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी पर लटका है फैसला, अब ये क्या कह गए युसुफ पठान; जानें क्या कहा

China warns Taiwan relying on U.S. for independence will ‘inevitably hit a wall’ Today World News

China warns Taiwan relying on U.S. for independence will ‘inevitably hit a wall’ Today World News

महंगाई से मिली थोड़ी राहत, गिर गये सरसों और सोयाबीन तेल के भाव, जानिए क्या हैं रेट – India TV Hindi Business News & Hub

महंगाई से मिली थोड़ी राहत, गिर गये सरसों और सोयाबीन तेल के भाव, जानिए क्या हैं रेट – India TV Hindi Business News & Hub