[ad_1]
हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के साथ पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए ट्रॉफी को भी अपने नाम किया। अब टीम इंडिया को अपनी अगली इंटरनेशनल सीरीज जून महीने में शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर खेलने है, जो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इससे पहले सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अलग – अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है तो वहीं फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आईपीएल के इस सीजन भी मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसमें वह 11 मार्च को टीम के कैंप के साथ जुड़ गए।

हार्दिक के टीम से जुड़ने पर मुंबई इंडियंस ने पोस्ट किया वीडियो
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या का गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने एक मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका को पूरी तरह से अदा किया। हार्दिक ने बल्ले से जहां छोटी लेकिन अहम पारियां खेली तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने दूसरे तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया। हार्दिक अब आईपीएल में एकबार फिर से कप्तान की भूमिका को निभाते हुए नजर आने वाले हैं, जिसमें वह 10 मार्च को जहां दुबई से ट्रॉफी जीतने के बाद देश वापस लौट आए तो वहीं 11 मार्च को हार्दिक मुंबई इंडियंस टीम के कैंप के साथ भी जुड़ गए।
मुंबई इंडियंस 23 मार्च को खेलेगी पहला मैच, हार्दिक रहेंगे बाहर
आईपीएल 2025 के सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ उनके होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम कप्तान हार्दिक पांड्या के बगैर मैदान पर खेलने उतरेगी क्योंकि हार्दिक पर पिछले सीजन एक मैच का बैन लगा था जो अब इस मैच में लागू होगा। ऐसे में इस मुकाबले में टीम की कप्तानी कौन सा खिलाड़ी संभालेगा इसको लेकर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। हार्दिक की कप्तानी में जब पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने खेला था तो वह प्लेऑफ तक के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो सकी थी।
ये भी पढ़ें

IML 2025: सेमीफाइनल की चारों टीमें हो गईं तय, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का सपना टूटा
[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी के जीत के बाद अब IPL की तैयारी में जुटे हार्दिक पांड्या – India TV Hindi