in

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी खत्म, भारत 3-0 से सीरीज जीता: इंग्लैंड को 142 रन से तीसरा वनडे हराया; शुभमन गिल की सेंचुरी Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी खत्म, भारत 3-0 से सीरीज जीता:  इंग्लैंड को 142 रन से तीसरा वनडे हराया; शुभमन गिल की सेंचुरी Today Sports News

[ad_1]

अहमदाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से वनडे सीरीज हराकर अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी की। बुधवार को तीसरे वनडे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी। भारत ने शुभमन की सेंचुरी के दम पर 356 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 34.2 ओवर में 214 रन ही बना सका।

शुभमन गिल ने 112, श्रेयस अय्य्यर ने 78, विराट कोहली ने 52 और केएल राहुल ने 40 रन बनाए। हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड से आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए। टीम का एक भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। शुभमन ने यहां से सेंचुरी लगाई। उन्होंने विराट कोहली के साथ 116 और श्रेयस अय्यर के साथ 104 रन की पार्टनरशिप की। शुभमन ने 112 रन बनाए और बड़े स्कोर की नींव रखी।

शुभमन ने सीरीज के तीनों वनडे में 50 प्लस स्कोर बनाए। उन्होंने नागपुर में 87, कटक में 60 और अहमदाबाद में 112 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए वे प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

2. जीत के हीरो

  • अर्शदीप सिंह: पावरप्ले में इंग्लिश ओपनर्स की मजबूत शुरुआत के बाद अर्शदीप ने टीम को 2 झटके दिए। उन्होंने फिल सॉल्ट और बेन डकेट को कैच कराया।
  • हर्षित राणा: शुरुआती 2 ओवर में 24 रन देने के बाद हर्षित ने सेकेंड स्पेल में कमबैक किया। उन्होंने अगले 3 ओवर में महज 7 रन देकर 2 विकेट ले लिए।
  • श्रेयस अय्यर: 122 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद श्रेयस ने टीम को संभाला। उन्होंने शुभमन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की, फिर 78 रन की पारी खेली और स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया।

3. फाइटर ऑफ द मैच

इंग्लैंड से गेंदबाजी में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 4 बड़े विकेट लिए। उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या को पवेलियन भेजा। टीम से वे इकलौते प्लेयर रहे, जिन्होंने टी-20 और वनडे दोनों सीरीज में भारतीय बैटर्स को परेशान किया। हालांकि, उन्हें बाकी प्लेयर्स का साथ नहीं मिला, इसलिए टीम को हार मिली।

4. टर्निंग पॉइंट

टीम इंडिया से शुभमन ने 2 अहम सेंचुरी पार्टनरशिप की। उन्होंने कोहली के साथ 116 और श्रेयस के साथ 104 रन जोड़े। इन्हीं 2 पार्टनरशिप ने इंग्लैंड के हाथ से मैच छीन लिया। आखिर में केएल राहुल और निचले क्रम के बैटर्स के स्कोर से टीम ने स्कोर 350 के पार पहुंचा दिया।

5. मैच रिपोर्ट

मजबूत शुरुआत के बाद भारत ने बड़ा स्कोर बनाया भारत ने 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया, लेकिन अगले 2 विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। शुभमन, कोहली और श्रेयस की फिफ्टी ने टीम का स्कोर 356 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड से रशीद के अलावा मार्क वुड को 2 विकेट मिले।

टारगेट के दबाव में बिखरी इंग्लिश टीम 357 रन के बड़े टारगेट के सामने इंग्लिश ओपनर्स ने 60 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। बेन डकेट 34, फिल सॉल्ट 23 रन बनाकर आउट हुए। टॉम बैंटन ने 38, जो रूट ने 24 और गस एटकिंसन ने 38 रन बनाकर फाइट दिखाई। हालांकि, टीम 214 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई। पढ़ें मैच अपडेट्स…

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी, टीम इंडिया 14 फरवरी को टूर्नामेंट के लिए दुबई निकलेगी। टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। भारत फिर 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। सभी मैच दुबई में होंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी खत्म, भारत 3-0 से सीरीज जीता: इंग्लैंड को 142 रन से तीसरा वनडे हराया; शुभमन गिल की सेंचुरी

#
ट्रम्प ने पुतिन-जेलेंस्की से बात की:  बोले- जंग रोकने के लिए चर्चा जल्द शुरू होगी; रूसी राष्ट्रपति का ट्रम्प को मॉस्को आने का न्योता Today World News

ट्रम्प ने पुतिन-जेलेंस्की से बात की: बोले- जंग रोकने के लिए चर्चा जल्द शुरू होगी; रूसी राष्ट्रपति का ट्रम्प को मॉस्को आने का न्योता Today World News

Mutual Funds में करने जा रहे हैं निवेश! अच्छी तरह समझ लें इससे जुड़े ये टर्म – India TV Hindi Business News & Hub

Mutual Funds में करने जा रहे हैं निवेश! अच्छी तरह समझ लें इससे जुड़े ये टर्म – India TV Hindi Business News & Hub