in

‘चेहरा बदल लेना मानसिक रूप से खतरनाक’, जन्नत जुबैर ने की ब्यूटी फिल्टर ऐप्स की आलोचना, बताए नुकसान Latest Entertainment News

‘चेहरा बदल लेना मानसिक रूप से खतरनाक’, जन्नत जुबैर ने की ब्यूटी फिल्टर ऐप्स की आलोचना, बताए नुकसान Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने रैंडम ब्यूटी फिल्टर ऐप्स के नुकसान के बारे में बात की. उन्होंने आज की जनरेशन को फिल्टर करने वाले ऐप्स से बचने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि इसका मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है. जन्नत ने सोशल मीडिया दबाव और असली पहचान की अहमियत पर खुलकर बात की.

ख़बरें फटाफट

जन्नत जुबैर ने ऑरिजनल ब्यूटी बढ़ाने की बात कही.

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट शो में टीवी और सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर को बुलाया. इस एपिसोड में दोनों अभिनेत्रियों ने हल्की-फुल्की बातों से लेकर कुछ गंभीर विषय, जैसे डिजिटल दुनिया, सोशल मीडिया का दबाव और आज की पीढ़ी पर उसके असर को लेकर अपने-अपने विचार शेयर किए. जहां सोहा ने सवाल बड़ी सादगी से पूछे, वहीं जन्नत ने भी समझदारी से उन सवालों का जवाब दिया. सोहा ने जन्नत से डिजिटल दुनिया से जुड़ा सवाल पूछा कि ऐसा कौन-सा ऐप है जिसे वह चाहेंगी कि यह कभी बना ही न होता. इस पर जन्नत ने बिना किसी झिझक के कहा कि वे चाहेंगी कि ‘रैंडम ब्यूटी फिल्टर ऐप्स’ कभी न बने होते.

जन्नत जुबैर ने बताया, ”ऐसे ऐप्स युवाओं में अवास्तविक सुंदरता की परिभाषा गढ़ते हैं और यह मानसिक रूप से खतरनाक हो सकता है. आज की युवा पीढ़ी इन फिल्टर्स के चक्कर में खुद की तुलना नकली सुंदरता से करने लगती है, जिससे आत्मविश्वास पर बुरा असर पड़ता है. फोटो को थोड़ा-बहुत एडिट करना बुरा नहीं है. अगर किसी तस्वीर में कोई दाग-धब्बा हो या चेहरा थोड़ा थका हुआ दिखे तो हल्की एडिटिंग की जा सकती है. लेकिन जब लोग अपनी पूरी शक्ल बदल देते हैं, होंठों को बड़ा, आंखों को चमकदार, जबड़े को पतला और चेहरा बिल्कुल अलग बना लेते हैं, तो यह सही नहीं है. ऐसा करने से न केवल झूठी सुंदरता का भ्रम पैदा होता है, बल्कि लोग असलियत से दूर जाने लगते हैं.”

View this post on Instagram



[ad_2]
‘चेहरा बदल लेना मानसिक रूप से खतरनाक’, जन्नत जुबैर ने की ब्यूटी फिल्टर ऐप्स की आलोचना, बताए नुकसान

कितने बाहुबलियों की पत्नियां लड़ रही हैं पहले फेज में चुनाव, जिनकी किस्मत EVM में होगी बंद? Politics & News

कितने बाहुबलियों की पत्नियां लड़ रही हैं पहले फेज में चुनाव, जिनकी किस्मत EVM में होगी बंद? Politics & News

फैक्टरी मालिकों के हित साधक और मजदूर विरोधी हैं सरकार के निर्णय : एआईयूटीयूसी  Latest Haryana News

फैक्टरी मालिकों के हित साधक और मजदूर विरोधी हैं सरकार के निर्णय : एआईयूटीयूसी Latest Haryana News