in

चेल्सी ने दूसरी बार FIFA क्लब वर्ल्ड कप जीता: PSG को 3-0 से हराया; कोल पाल्मर ने दो गोल किए Today Sports News

चेल्सी ने दूसरी बार FIFA क्लब वर्ल्ड कप जीता:  PSG को 3-0 से हराया; कोल पाल्मर ने दो गोल किए Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चेल्सी ने दूसरी बार FIFA क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने 13 को को मेटलाइफ स्टेडियम में खेले गए फाइनल में फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 3-0 से हराया।

इससे पहले चेल्सी ने 2021 में भी खिताब अपने नाम किया था। इस बार यह टूर्नामेंट अलग फॉर्मेट में आयोजित किया गया था। इसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया और इसकी शुरुआत 14 जून को हुई थी। 2000 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पिछले साल तक 8 टीमें ही हिस्सा लेती हैं।

कोल पाल्मर ने दो गोल किए चेल्सी के लिए कोल पाल्मर ने दो गोल किए। 22वें मिनट में पाल्मर ने पहला गोल दागा। इसके 8 मिनट बाद उन्होंने टीम की तरफ से दूसरा गोल कर दिया। 30वें मिनट तक चेल्सी की बढ़त 2-0 की हो गई थी। पहले हाफ के अंत में चेल्सी ने तीसरा गोल भी कर दिया। जोआओ पेड्रो ने 43वें मिनट में तीसरा गोल किया।

चेल्सी के युवा खिलाड़ी कोल पाल्मर को गोल्डन बॉल दिया है। यह अवॉर्ड् टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर को दिया जाता है।

चेल्सी के युवा खिलाड़ी कोल पाल्मर को गोल्डन बॉल दिया है। यह अवॉर्ड् टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर को दिया जाता है।

PSG ट्रेबल जीतने वाली पहली फ्रेंच टीम PSG ने इस सीजन चैंपियंस लीग खिताब के साथ ट्रेबल भी जीता था। टीम ने इस सीजन चैंपियंस लीग के अलावा लीग 1 और फ्रेंच कप जीता है। जो टीमें एक सीजन में अपनी लीग, कप और चैंपियंस लीग मिलाकर तीन मेजर ट्रॉफी जीतती हैं उससे ट्रेबल कहते हैं।

FIFA क्लब वर्ल्ड कप की शुरुआत 2000 में हुई FIFA क्लब वर्ल्ड कप एक इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसे FIFA आयोजित करता है। इसमें दुनियाभर की बड़ी क्लब फुटबॉल टीमें हिस्सा लेती हैं। यह हर साल आयोजित होता है। इसका उद्देश्य यह तय करना होता है कि दुनिया की सबसे बेहतरीन क्लब टीम कौन सी है। FIFA क्लब वर्ल्ड कप की शुरुआत 2000 में हुई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चेल्सी ने दूसरी बार FIFA क्लब वर्ल्ड कप जीता: PSG को 3-0 से हराया; कोल पाल्मर ने दो गोल किए

Rohtak News: फैक्टरी में चोरी के मामले में दो कर्मचारी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Rohtak News: फैक्टरी में चोरी के मामले में दो कर्मचारी गिरफ्तार Latest Haryana News

Gurugram News: काॅलेजों में 17 जुलाई से ओपन दाखिला प्रक्रिया शुरू  Latest Haryana News

Gurugram News: काॅलेजों में 17 जुलाई से ओपन दाखिला प्रक्रिया शुरू Latest Haryana News