{“_id”:”67a8f446c47d4a52580816d7″,”slug”:”reservation-of-chairmans-post-is-a-historic-opportunity-chitra-ambala-news-c-36-1-amb1001-137343-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चेयरमैन पद रिजर्व होना ऐतिहासिक मौका : चित्रा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला छावनी के अपने निवास पर एससी समाज के लोगों से मंत्रणा करती चित्रा सरवारा। प्रवक्ता
अंबाला। छावनी में आगामी चुनाव के लिए सर्व-एससी समाज की बैठक चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में हुई। इसमें साथियों ने आगामी चुनाव के लिए विचार रखे।
Trending Videos
एससी समाज के अनेकों साथियों ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि छावनी की इस बार नगर परिषद सदर की सीट एससी समाज के खाते में आई है। इस बार टीम के सभी साथी एकत्रित होकर हर सीट पर अपने समाज की जो भी बेटी, बहु और साथी होंगे, उनको भारी संख्या में एकजुट होकर जीत दिलाने कराने का काम करेंगे।
इस पर समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि इस बार एक होकर 36 बिरादरी को साथ लेकर इस सीट पर और 32 वार्डों में चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में जीत का परचम लहराएंगे। बैठक में चित्रा सरवारा ने कहा कि सारे समाज के साथी एकत्रित होकर चेयरमैन और पार्षद पद के लिए छावनी में उम्मीदवार तय करें और सभी मिलकर जीत की तरफ काम करें।