चेयरमैन पद के छह तथा पार्षद पद के 56 उम्मीदवार डटे हैं चुनाव मैदान में


ख़बर सुनें

महेंद्रगढ़। निकाय चुनाव में नामांकनपत्रों की वापसी और चुनाव निशान आवंटित होने के बाद अब नगर पालिका के चुनाव में चेयरमैनपद के छह और पार्षद पद के 56 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। चैयरमैन पद के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन से रमेश सैनी, आम आदमी पार्टी से भूपेंद्र यादव और बसपा से संदीप मैदान में हैं। चेयरमैन पद के लिए सात और पार्षद पद के लिए 62 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन पत्र भरा था लेकिन नाम वापसी के अंतिम दिन चेयरमैन पद के एक और पार्षद पद के छह उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। 19 जून को होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर शहर के चार मतदान केंद्र अति संवेदनशील और तीन संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। नगर पालिका चुनाव में महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कुल 15 वार्डों के चुनावों के लिए 18 बूथ बनाए गए हैं। शहर के 15 वार्डों में कुल 21033 मतदाता हैं। इनमें 9950 महिला व 11083 पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नगरपालिका महेंद्रगढ़ का आम चुनाव 19 जून को होगा। मतदान का समय 19 जून को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा और किसी स्थान पर पुनर्मतदान होना होगा तो वह 21 जून को होगा। इसके बाद 22 जून को सुबह 8 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महेंद्रगढ़ स्थित नारनौल द्वारा निश्चित किए गए स्थान पर डाले गए मतों की गणना होगी तथा मतगणतना समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
——–
– चेयरमैन पद के लिए ये प्रत्याशी मैदान में
1. रमेश सैनी
2. नवीन राव
3. बिजेंद्र सिंह
4. संदीप
5. भूपेंद्र कुमार
6. संदीप

– वार्ड पार्षदों में इनके बीच होगा मुकाबला
वार्ड नंबर एक – सरिता राठी, मुन्नी देवी, मुन्नी देवी
वार्ड नंबर दो- रजनेश कुमारी, मनीष, अविनाश
वार्ड नंबर तीन- अशोक कुमार, हरिश कुमार, सुरेश कुमार, कृष्णा
वार्ड नंबर चार- ममता, रेणू, पूनम
वार्ड नंबर पांच- मंजू गोयल, नंदबाला, मंजू कौशिक, सुमन
वार्ड नंबर छह- एकता अग्रवाल, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, श्री मोहन वशिष्ठ
वार्ड नंबर सात- नीतू रानी, मनीष यादव, भतेरी बाई, रेणू
वार्ड नंबर आठ- सुनील कुमार, सुबे सिंह, निखिल
वार्ड नंबर नौ- भारत, मोहल लाल, देेवेंद्र सैनी
वार्ड नंबर दस-सीमा रानी, जयविंद्र सिंह
वार्ड नंबर 11- शारदा देवी, कौशिल्या
वार्ड नंबर12- विष्णु कुमार, विकास कुमार
वार्ड नंबर13-विजय कुमार, मुकेश कुमार, सुभाष, मुकेश कुमार, संजीव, सुरेंद्र, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश
वार्ड नंबर14- धीरज यादव, राजीव कुमार, किरण, सुखबीर
वार्ड नंबर 15- तरुण यादव, पवन कुमार, महेश यादव, सुनील कुमार, यादव राहुल, शिव कुमार, नवीन कुमार

– इन मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष नजर
निकाय चुनाव को लेकर चार अति संवेदनशील और तीन संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए हैं। निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका और उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि बूथ नंबर एक और दो राजकीय प्राथमिक पाठशाला अनाज मंडी, बूथ नंबर तीन और चार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महेंद्रगढ़, बूथ नंबर 8 लाल बंशीधर जयनारायण धर्मशाला, बूथ नंबर 15 और 16 राजकीय मॉडल संस्कृत प्राथमिक पाठशाला मोहल्ला नया बास को अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं बूथ नंबर 11 और 12 राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बूथ नंबर 13 और 14 राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बूथ नंबर 19 और 20 बगीची, मोहल्ला सराय खटीकान को संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं।

महेंद्रगढ़। निकाय चुनाव में नामांकनपत्रों की वापसी और चुनाव निशान आवंटित होने के बाद अब नगर पालिका के चुनाव में चेयरमैनपद के छह और पार्षद पद के 56 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। चैयरमैन पद के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन से रमेश सैनी, आम आदमी पार्टी से भूपेंद्र यादव और बसपा से संदीप मैदान में हैं। चेयरमैन पद के लिए सात और पार्षद पद के लिए 62 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन पत्र भरा था लेकिन नाम वापसी के अंतिम दिन चेयरमैन पद के एक और पार्षद पद के छह उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। 19 जून को होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर शहर के चार मतदान केंद्र अति संवेदनशील और तीन संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। नगर पालिका चुनाव में महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कुल 15 वार्डों के चुनावों के लिए 18 बूथ बनाए गए हैं। शहर के 15 वार्डों में कुल 21033 मतदाता हैं। इनमें 9950 महिला व 11083 पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नगरपालिका महेंद्रगढ़ का आम चुनाव 19 जून को होगा। मतदान का समय 19 जून को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा और किसी स्थान पर पुनर्मतदान होना होगा तो वह 21 जून को होगा। इसके बाद 22 जून को सुबह 8 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महेंद्रगढ़ स्थित नारनौल द्वारा निश्चित किए गए स्थान पर डाले गए मतों की गणना होगी तथा मतगणतना समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।

——–

– चेयरमैन पद के लिए ये प्रत्याशी मैदान में

1. रमेश सैनी

2. नवीन राव

3. बिजेंद्र सिंह

4. संदीप

5. भूपेंद्र कुमार

6. संदीप



– वार्ड पार्षदों में इनके बीच होगा मुकाबला

वार्ड नंबर एक – सरिता राठी, मुन्नी देवी, मुन्नी देवी

वार्ड नंबर दो- रजनेश कुमारी, मनीष, अविनाश

वार्ड नंबर तीन- अशोक कुमार, हरिश कुमार, सुरेश कुमार, कृष्णा

वार्ड नंबर चार- ममता, रेणू, पूनम

वार्ड नंबर पांच- मंजू गोयल, नंदबाला, मंजू कौशिक, सुमन

वार्ड नंबर छह- एकता अग्रवाल, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, श्री मोहन वशिष्ठ

वार्ड नंबर सात- नीतू रानी, मनीष यादव, भतेरी बाई, रेणू

वार्ड नंबर आठ- सुनील कुमार, सुबे सिंह, निखिल

वार्ड नंबर नौ- भारत, मोहल लाल, देेवेंद्र सैनी

वार्ड नंबर दस-सीमा रानी, जयविंद्र सिंह

वार्ड नंबर 11- शारदा देवी, कौशिल्या

वार्ड नंबर12- विष्णु कुमार, विकास कुमार

वार्ड नंबर13-विजय कुमार, मुकेश कुमार, सुभाष, मुकेश कुमार, संजीव, सुरेंद्र, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश

वार्ड नंबर14- धीरज यादव, राजीव कुमार, किरण, सुखबीर

वार्ड नंबर 15- तरुण यादव, पवन कुमार, महेश यादव, सुनील कुमार, यादव राहुल, शिव कुमार, नवीन कुमार



– इन मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष नजर

निकाय चुनाव को लेकर चार अति संवेदनशील और तीन संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए हैं। निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका और उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि बूथ नंबर एक और दो राजकीय प्राथमिक पाठशाला अनाज मंडी, बूथ नंबर तीन और चार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महेंद्रगढ़, बूथ नंबर 8 लाल बंशीधर जयनारायण धर्मशाला, बूथ नंबर 15 और 16 राजकीय मॉडल संस्कृत प्राथमिक पाठशाला मोहल्ला नया बास को अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं बूथ नंबर 11 और 12 राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बूथ नंबर 13 और 14 राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बूथ नंबर 19 और 20 बगीची, मोहल्ला सराय खटीकान को संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं।

.


What do you think?

विधायक ने अधिकारियों के साथ किया जलघरों का निरीक्षण

दुकानदारों ने रेलवे रोड पर रखा खोखा, ढाई घंटे बाद उठा ले गई पुलिस, जल्द हो सकती है धरना समाप्ति की घोषणा