in

चेक गणराज्य के रेस्तरां में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

चेक गणराज्य के रेस्तरां में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
चेक रिपब्लिक में आग (प्रतीकात्मक)

प्राग: चेक गणराज्य के उत्तरी हिस्से में एक रेस्तरां में भीषण आग लगने की सूचना सामने आ रही है। आग इतनी भयानक थी कि इस हादसे में अब तक कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि छह अन्य गंभीर रूप से झुलस गये हैं। इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने रविवार को इस घटना के बारे में मीडिया से जानकारी साझा की है। 

चेक गणराज्य के अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि यह हादसा प्राग के उत्तर में लगभग 100 किलोमीटर (63 मील) की दूरी पर स्थित मोस्ट शहर में शनिवार को हुआ। यहां ‘यू कोजोटा’ रेस्तरां में अचानक आग लग गई, जो आधी रात से पूर्व आग लगने के समय खुला था। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि संभवतः आग का कारण गैस हीटर का पलट जाना था। आगू पर एक बजे तक काबू पाया जा सका और उसमें 60 से अधिक दमकलकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी।

आग लगने के बाद 30 लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

इस आग में राहत और बचाव दलों ने कम से कम 30 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। वहीं झुलसे लोगों को मोस्ट और आस-पास के शहरों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मामले की जांच की जा रही है। रविवार सुबह मौके का दौरा करने के बाद गृहमंत्री विट राकुसान ने कहा कि रेस्तरां और समीप के एक अपार्टमेंट से करीब 30 लोगों को बाहर निकाला गया। मोस्ट के महापौर मारेक हर्वोल ने कहा कि यह शहर के हाल के इतिहास की सबसे बुरी त्रासदी है।  (एपी) 

Latest World News



[ad_2]
चेक गणराज्य के रेस्तरां में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत – India TV Hindi

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘इमरजेंसी’ देखने की अपील की:  फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए, तस्वीरें शेयर कर दिया रिव्यू Latest Entertainment News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘इमरजेंसी’ देखने की अपील की: फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए, तस्वीरें शेयर कर दिया रिव्यू Latest Entertainment News

बेहद खूबसूरत है AI रोबोट ‘ARIA’! इंसानों जैसी है खासियत, लागत जान उड़ जाएंगे होश Today Tech News

बेहद खूबसूरत है AI रोबोट ‘ARIA’! इंसानों जैसी है खासियत, लागत जान उड़ जाएंगे होश Today Tech News