in

चेक आज से कुछ ही घंटों में क्लियर होगा: RBI का नया क्लियरेंस सिस्टम लागू, पहले 2 दिन लगते थे Business News & Hub

चेक आज से कुछ ही घंटों में क्लियर होगा:  RBI का नया क्लियरेंस सिस्टम लागू, पहले 2 दिन लगते थे Business News & Hub

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये इमेज AI जनरेटेड है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI का नया चेक क्लियरेंस सिस्टम आज (4 अक्टूबर) लागू हो गया है। इसके तहत चेक का अमाउंट जमा करने के बाद कुछ ही घंटों में प्रोसेस होकर खाते में आ जाएगा। पहले चेक क्लियर होने में 2 दिन तक का समय लगता था।

ये नया सिस्टम ‘कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट’ है। इसमें बैंक चेक को स्कैन करेंगे, प्रेजेंट करेंगे और कुछ ही घंटों में पास कर दिया जाएगा। ये सारा काम बैंक के कामकाजी घंटों में होगा। बैंकों ने एक दिन पहले से ही इसका ट्रायल शुरू कर दिया था।

बैंकों ने ग्राहकों से पर्याप्त बैलेंस रखने को कहा

HDFC और ICICI बैंक सहित निजी बैंकों ने बताया कि चेक का सेटलमेंट अब उसी दिन हो जाएगा। दोनों बैंकों ने कस्टमर्स से कहा है कि अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस रखें, ताकि चेक बाउंस न हो। साथ ही चेक की सारी डिटेल्स सही-सही भरें, वरना देरी या रिजेक्शन हो सकता है।

₹50,000 से ज्यादा की डिटेल्स 24 घंटे पहले देनी होगी

बैंकों ने कस्टमर्स से कहा है कि सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम यूज करें। इसके तहत 50,000 रुपए से ज्यादा के चेक जमा करने से पहले कुछ जरूरी डिटेल्स बैंक को देनी होंगी।

इसमें आपको अपना अकाउंट नंबर, चेक नंबर, तारीख, अमाउंट और जिसको चेक दे रहे हैं, उसका नाम कम से कम 24 वर्किंग घंटे पहले बैंक को बताना होगा।

बैंक चेक मिलने पर इन डिटेल्स को चेक करेगा। अगर सब कुछ मैच हुआ तो चेक क्लियर हो जाएगा, नहीं तो रिजेक्ट हो जाएगा। ऐसे में आपको डिटेल्स दोबारा देनी होंगी।

यहां सवाल-जवाब में जानें पूरी डिटेल्स…

सवाल 1: क्या चेक का पैसा उसी दिन मिल जाएगा?

जवाब: हां, ज्यादातर मामलों में ऐसा होगा। अगर आप सुबह चेक जमा करते हैं, तो उसी दिन दोपहर या शाम तक पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा। ये बदलाव चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) को और तेज करने के लिए है।

सवाल 2: चेक ट्रंकेशन सिस्टम यानी CTS क्या होता है?

जवाब: CTS वो सिस्टम है जिसमें चेक की फिजिकल कॉपी इधर-उधर भेजने की जरूरत नहीं पड़ती। चेक को स्कैन करके उसकी डिजिटल इमेज बनाई जाती है और वो इमेज बैंक से बैंक तक जाती है। इससे चेक को फिजीकली ट्रांसफर करने की जरूरत खत्म हो जाती है, लेकिन ड्रॉप बॉक्स या ऑटोमेटिक टेलर मशीनों में जमा करने पर, निपटान में आमतौर पर दो वर्किंग डे लगते हैं। अब RBI ने इसे और स्मार्ट बनाया है ताकि प्रोसेसिंग और तेज हो।

सवाल 3: नया चेक क्लीयरेंस सिस्टम कैसे काम करेगा?

जवाब: अगर आप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच चेक जमा करते हैं, तो उसे तुरंत स्कैन करके क्लीयरिंग के लिए भेज दिया जाएगा। सुबह 11 बजे से हर घंटे बैंकों के बीच सेटलमेंट होगा। जिस बैंक को पैसे देने हैं, उसे शाम 7 बजे तक कन्फर्म करना होगा। अगर वो जवाब नहीं देता, तो चेक अपने आप अप्रूव हो जाएगा।

सवाल 4: ये नियम हर जगह लागू होंगे?

जवाब: RBI के तीन ग्रिड्स- दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के तहत देश के सभी बैंकों की ब्रांचेस पर ये नियम लागू होंगे। यानी पूरे इंडिया में एक जैसा सिस्टम होगा।

सवाल 5: RBI इसे कैसे लागू कर रहा है?

  • फेज 1- 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक बैंकों को शाम 7 बजे तक चेक कन्फर्म करना होगा।
  • फेज 2- 3 जनवरी 2026 से बैंकों को सिर्फ 3 घंटे में जवाब देना होगा।

सवाल 6: क्या इसके लिए कोई नया चार्ज भी देना होगा?

जवाब: अभी तक इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है कि कोई नया चार्ज लगेगा। RBI का फोकस बस प्रोसेस को तेज और आसान करना है। बैंकों को भी इस नए सिस्टम को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा।

सवाल 7: RBI ने ये कदम क्यों उठाया है?

जवाब: ये कदम डिजिटल इंडिया को और बढ़ावा देगा। जब चेक इतनी जल्दी क्लियर होंगे, तो लोग डिजिटल पेमेंट्स के साथ-साथ चेक का भी भरोसे के साथ इस्तेमाल करेंगे। ये कदम बैंकिंग सिस्टम को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें…

RBI के नए नियमों से लोन सस्ते हो सकते हैं: ज्वेलर्स को सोने-चांदी पर लोन लेना आसान होगा, क्रेडिट रिपोर्ट हर हफ्ते अपडेट करने का प्रस्ताव

आने वाले दिनो में लोन सस्ते हो सकते हैं। RBI ने लोन और बैंकों के लिए पूंजी जुटाने से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इनमें से तीन बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होंगे, जबकि अन्य प्रस्तावों पर 20 अक्टूबर 2025 तक जनता की राय मांगी है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/rbi-cheque-clearance-rules-2025-update-hdfc-icici-today-136085579.html

Iran executes six militants accused of ties to Israel Today World News

Iran executes six militants accused of ties to Israel Today World News

Chandigarh: राजेश प्रसाद बने चंडीगढ़ के नए मुख्य सचिव, 1995 बैच के आईएएस अधिकारी, जानिए इनकी उपलब्धियां Chandigarh News Updates

Chandigarh: राजेश प्रसाद बने चंडीगढ़ के नए मुख्य सचिव, 1995 बैच के आईएएस अधिकारी, जानिए इनकी उपलब्धियां Chandigarh News Updates