in

चुपचाप शिकार बना लेता है ब्लड क्लॉट, ये 7 लक्षण इग्नोर नहीं किए तो बच जाएगी जान Health Updates

चुपचाप शिकार बना लेता है ब्लड क्लॉट, ये 7 लक्षण इग्नोर नहीं किए तो बच जाएगी जान Health Updates

[ad_1]

रक्त के थक्के या बल्ड क्लॉट्स हमेशा साफ-साफ दिखाई नहीं देते कई बार वे शरीर में धीरे-धीरे बनते रहते हैं और जब तक कोई बड़ी समस्या न हो जाए, तब तक उनका पता नहीं चलता. कुछ लक्षण जैसे पैरों में सूजन या सीने में दर्द तो जाने-पहचाने हैं, लेकिन कुछ ऐसे लक्षण भी हैं जिन पर हम अक्सर ध्यान नहीं देते. इन लक्षणों को हम थकान या मांसपेशियों में ऐंठन जैसी सामान्य समस्या मानकर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन इन लक्षणों को जल्दी पहचानना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं ब्लड क्लॉट के बारे में….

ब्लड क्लॉट क्या है और क्यों होता है?

ब्लड क्लॉट या रक्त का थक्का खून की एक ऐसी गांठ होती है, जो तरल खून को जेल जैसी अवस्था में बदल देती है. चोट लगने पर यह बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह खून को बहने से रोकता है. लेकिन अगर यह थक्का शरीर की नसों के अंदर बन जाए, तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है. सामान्य स्थिति में हमारा खून पूरे शरीर में तरल रूप में बहता है. जब हमें कोई चोट लगती है या कट जाता है, तो हमारा शरीर ब्लड क्लॉट बनाता है, ताकि खून का बहना बंद हो जाए. जब यही थक्का शरीर की नसों के अंदर बनने लगता है, तो यह खून के प्रवाह को रोक सकता है, जिसे थ्रोम्बोसिस भी कहते हैं. इस तरह के थक्के हार्ट अटैक या स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकते हैं. 

ये 7 लक्षण हो सकते हैं रक्त के थक्के का संकेत

  • अचानक या बिना किसी कारण के खांसी: अगर आपको अचानक सूखी खांसी होने लगे तो यह फेफड़ों में रक्त के थक्के या पल्मोनरी एम्बोलिज्म का संकेत हो सकता है. यह खांसी अक्सर सिरप या दवा से ठीक नहीं होती. कुछ मामलों में, खांसी के साथ खून के छोटे-छोटे निशान भी आ सकते हैं.
  • एक पैर या हाथ का ठंडा होना: अगर आपके किसी अंग में खून का थक्का बन गया है, तो उस जगह पर खून का प्रवाह कम हो सकता है। ऐसे में एक हाथ या पैर दूसरे हाथ या पैर की तुलना में ज्यादा ठंडा महसूस हो सकता है. इसके साथ हल्की झुनझुनी या सुन्नता भी हो सकती है.
  • एक आंख में अचानक धुंधलापन: अगर आंख को खून पहुंचाने वाली धमनियों में थक्का जम जाए, तो एक आंख में अचानक से धुंधलापन या दिखाई देना बंद हो सकता है. यह सिर्फ़ कुछ मिनटों के लिए भी हो सकता है, लेकिन यह एक छोटे स्ट्रोक का संकेत हो सकता है.
  • सांस लेते समय तेज दर्द या कंधे में तकलीफ: फेफड़ों में रक्त का थक्का होने पर गहरी सांस लेते समय एक तेज दर्द हो सकता है. यह दर्द कभी-कभी कंधे या पीठ के ऊपरी हिस्से तक फैल सकता है, जिससे लोग इसे मांसपेशियों का दर्द समझ लेते हैं.
  • एक पैर पर लाल, खुजली वाली त्वचा, बिना दाने के: किसी गहरी नस में खून का थक्का जमने पर उसके ऊपर की त्वचा में सूजन, लालिमा, खुजली और गर्माहट महसूस हो सकती है, जबकि कोई दाना या रैश दिखाई नहीं देता. यह लक्षण अक्सर सिर्फ एक पैर में होता है.
  • अचानक जबड़े में दर्द या दबाव: कुछ मामलों में दिल से जुड़ी समस्याओं का संकेत जबड़े में दर्द या दबाव के रूप में हो सकता है. सीने में दर्द एक आम लक्षण है, लेकिन खासकर महिलाओं में इसके संकेत बहुत ही हल्के हो सकते हैं, जैसे जबड़े या गर्दन में जकड़न.
  • घुटने के पीछे या कमर में सूजन: रक्त के थक्के घुटने के पीछे या पेल्विक क्षेत्र में भी छिपे हो सकते हैं. अगर इन जगहों पर, खासकर एक तरफ सूजन दिखाई दे और इसके साथ हल्का दर्द भी हो, तो यह डीप वेन थ्रोम्बोसिस का एक संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 10 दिनों तक रोज पिएं अजवाइन का पानी, पेट साफ रहेगा और चर्बी भी पिघल जाएगी

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
चुपचाप शिकार बना लेता है ब्लड क्लॉट, ये 7 लक्षण इग्नोर नहीं किए तो बच जाएगी जान

इस हफ्ते भारत में ओप्पो-वीवो सहित 6 मोबाइल लॉन्च होंगे:  AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा Today Tech News

इस हफ्ते भारत में ओप्पो-वीवो सहित 6 मोबाइल लॉन्च होंगे: AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा Today Tech News

क्या आप भी अपना स्मार्टफोन कहीं भी रख देते हैं तो हो जाइए सावधान नहीं तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान! Today Tech News

क्या आप भी अपना स्मार्टफोन कहीं भी रख देते हैं तो हो जाइए सावधान नहीं तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान! Today Tech News