“चुपके- चुपके रात दिन ,आंसू बहाना याद है” गुलाम अली की गजल का राजस्थान पुलिस से क्या कनेक्शन? वजह खुश कर देने वाली…


जयपुर: आम लोगों में हेल्पलाइन नम्बरों को लेकर जागरूकता लाने के लिए राजस्थान पुलिस ने एक अनोखा प्रयोग किया है। प्रदेश पुलिस ने इस बार आमजन को अवेयर करने के लिए गजलों का सहारा लिया है। दरअसल राजस्थान पुलिस का महिला हेल्पलाइन को प्रमोट करने का सोशल मीडिया पर खास अंदाज देखने को मिला है। अपने सोशल मीडिया कैंपन में महिलाओं को अवेयर करने के लिए राजस्थान पुलिस ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें फेमस गजल गायक गुलाम अली खान की गजलों की दो लाइन “चुपके- चुपके रात – दिन, आंसू बहाना याद है” के साथ महिला उत्पीड़न होने पर हेल्पलाइन पर कॉल करने की सलाह दी है। इधर रोचक तरीके से महिला सुरक्षा और महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देने वाला यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते लंबे समय से राजस्थान पुलिस लगातार सोशल मीडिया को क्रिएटिव अंदाज में अपनी बात रख रही है। इसके तहत आम लोगों में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जागरूकता और सजगता लाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इस तरह से चाइल्ड हेल्प लाइन, गरिमा हेल्प लाइन, सीनियर सिटीजन हेल्प लाइन, पुलिस हेल्प लाइन आदि के नम्बरों व उनके बारे में जानकारी को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

किंग खान से लेकर सनी तक
बता दें कि सबसे पहले राजस्थान पुलिस ने शाहरुख खान का डायलॉग “डॉन्ट अंडरएस्टीमेट द पॉवर ऑफ 1098″, बच्चों की सुरक्षा के लिए बस एक कॉल ही काफी है। इसके बाद अभिनेता सनी देओल ” ये साइबर हेल्पलाइन है कात्या, 1930 अच्छे अच्छे साइबर क्रिमिनल्स को सबक सिखा देती है, पोस्ट किया गया। इसी तरह एक के बाद एक कड़ी में इन फिल्मी डॉयलॉग के जरिए हेल्पलाइन से जनता को रूबरू करवाने का प्रयास किया गया है।

नवाचार करती रही है पुलिस
राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया के जरिए पहले भी नए तरह के प्रयोग कर चुकी है। वहीं राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया के जरिए किए जा रहे ऐसे प्रयोगों को लोगों के बीच काफी पसंद भी किया गया है। इससे पहले न्यू ईयर पर ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान, वेलेंटाइन डे पर साइबर अवेयरनेस कैम्पेन और होली पर हुड़दंग के खिलाफ साइबर अभियान चलाया गया था।

.


What do you think?

कलानौर स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस का हुआ ठहराव

किसान आंदोलन के दौरान टीकरी बॉर्डर पर पश्विम बंगाल की युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में इनामी आरोपी अनूप चानौत गिरफ्ता