in

‘चुनौतियों से भरा राजमाता का किरदार’ रोल मिलते ही झूम उठी थी पद्मिनी कोल्हापुरे, बताया क्या है शो में सबसे खास Latest Entertainment News

‘चुनौतियों से भरा राजमाता का किरदार’ रोल मिलते ही झूम उठी थी पद्मिनी कोल्हापुरे, बताया क्या है शो में सबसे खास Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

टीवी की दुनिया में लंबे वक्त बाद एक खास वापसी हो रही है . जानी-मानी अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी 11 साल के अंतराल के बाद छोटे पर्दे पर लौट रही हैं और इस बार वो नजर आएंगी एक भव्य ऐतिहासिक शो में . शो का नाम है ‘…और पढ़ें

रोल को लेकर किया खुलासा

हाइलाइट्स

  • पद्मिनी कोल्हापुरी 11 साल बाद टीवी पर वापसी करेंगी.
  • वह ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में राजमाता का किरदार निभाएंगी.
  • शो 4 जून से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे पूरे 11 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. बड़े पर्दे पर तो वह पहले ही अपने दमदार किरदारों से धाक जमा चुकी हैं. पद्मिनी अब ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में राजमाता की भूमिका में नजर आएंगी.अब उन्होंने बताया है कि शो में उनका किरदार काफी चैलेंजिंग हैं.

आईएएनएस से बातचीत में पद्मिनी कोल्हापुरी ने इस किरदार को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. उन्होंने कहा कि ‘राजमाता’ का किरदार चुनौतियों से भरा हुआ है, लेकिन इस तरह का रोल करना उनके लिए बहुत क्रिएटिव और पेशेंस की जरूरत है.

खुशी का नहीं था ठिकाना

पद्मिनी कोल्हापुरी ने बताया कि जैसे ही उन्हें कहानी सुनाई गई, वो तुरंत इस किरदार की तरफ खिंच गईं . उन्होंने कहा, ‘जब मुझे राजमाता की भूमिका मिली, तो मैं बहुत एक्साइटेड थी . उस युग की वेशभूषा, शालीनता, शान इन सभी ने मुझे मोहित कर लिया . उस समय को फिर से बनाना एक चुनौती है, लेकिन बहुत ही दिलचस्प भी .’

पृथ्वीराज चौहान सिर्फ एक महान योद्धा नहीं थे

उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में बात करते हुए बताया कि वह सिर्फ एक महान योद्धा नहीं थे, बल्कि एक विद्वान, कला प्रेमी और चिकित्सा के जानकार भी थे . उन्होंने कहा, ‘वह कितने महान योद्धा थे! लेकिन, वह केवल अपनी वीरता के लिए नहीं जाने जाते थे . वह साहित्य, चित्रकला और चिकित्सा में पारंगत थे और कई भाषाएं बोलते थे .’

बता दें कि पद्मिनी कोल्हापुरी ने इस किरदार को निभाने के लिए पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर रिसर्च भी की . उन्होंने कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण था . यह एक बड़े पैमाने की गाथा है . घोड़े, सैनिक, विस्तृत सेट और एक विशाल दल हैं . इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत है . सेट का माहौल, खूबसूरत कॉस्ट्यूम्स और मजबूत कलाकारों की टुकड़ी ने इस अनुभव को और भी खास बना दिया . पद्मिनी कोल्हापुरी मानती हैं कि इस तरह के राजसी कैनवास पर काम करना हर कलाकार का सपना होता है . शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ 4 जून से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा .

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘चुनौतियों से भरा राजमाता का किरदार’, पद्मिनी ने बताया चुनौती भरा है उनका…

[ad_2]
‘चुनौतियों से भरा राजमाता का किरदार’ रोल मिलते ही झूम उठी थी पद्मिनी कोल्हापुरे, बताया क्या है शो में सबसे खास

पुतिन ने ट्रम्प से कहा-यूक्रेन से हमले का बदला लेंगे:  दोनों नेताओं के बीच 90 मिनट बात हुई; ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर भी चर्चा Today World News

पुतिन ने ट्रम्प से कहा-यूक्रेन से हमले का बदला लेंगे: दोनों नेताओं के बीच 90 मिनट बात हुई; ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर भी चर्चा Today World News

Beijing slams Rubio ‘attack’ on China after Tiananmen Square remarks Today World News

Beijing slams Rubio ‘attack’ on China after Tiananmen Square remarks Today World News