[ad_1]
Last Updated:
टीवी की दुनिया में लंबे वक्त बाद एक खास वापसी हो रही है . जानी-मानी अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी 11 साल के अंतराल के बाद छोटे पर्दे पर लौट रही हैं और इस बार वो नजर आएंगी एक भव्य ऐतिहासिक शो में . शो का नाम है ‘…और पढ़ें
रोल को लेकर किया खुलासा
हाइलाइट्स
- पद्मिनी कोल्हापुरी 11 साल बाद टीवी पर वापसी करेंगी.
- वह ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में राजमाता का किरदार निभाएंगी.
- शो 4 जून से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे पूरे 11 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. बड़े पर्दे पर तो वह पहले ही अपने दमदार किरदारों से धाक जमा चुकी हैं. पद्मिनी अब ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में राजमाता की भूमिका में नजर आएंगी.अब उन्होंने बताया है कि शो में उनका किरदार काफी चैलेंजिंग हैं.
खुशी का नहीं था ठिकाना
पृथ्वीराज चौहान सिर्फ एक महान योद्धा नहीं थे
उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में बात करते हुए बताया कि वह सिर्फ एक महान योद्धा नहीं थे, बल्कि एक विद्वान, कला प्रेमी और चिकित्सा के जानकार भी थे . उन्होंने कहा, ‘वह कितने महान योद्धा थे! लेकिन, वह केवल अपनी वीरता के लिए नहीं जाने जाते थे . वह साहित्य, चित्रकला और चिकित्सा में पारंगत थे और कई भाषाएं बोलते थे .’
बता दें कि पद्मिनी कोल्हापुरी ने इस किरदार को निभाने के लिए पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर रिसर्च भी की . उन्होंने कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण था . यह एक बड़े पैमाने की गाथा है . घोड़े, सैनिक, विस्तृत सेट और एक विशाल दल हैं . इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत है . सेट का माहौल, खूबसूरत कॉस्ट्यूम्स और मजबूत कलाकारों की टुकड़ी ने इस अनुभव को और भी खास बना दिया . पद्मिनी कोल्हापुरी मानती हैं कि इस तरह के राजसी कैनवास पर काम करना हर कलाकार का सपना होता है . शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ 4 जून से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा .
[ad_2]
‘चुनौतियों से भरा राजमाता का किरदार’ रोल मिलते ही झूम उठी थी पद्मिनी कोल्हापुरे, बताया क्या है शो में सबसे खास
