in

चुनाव से पहले हरियाणा में बिछी बिसात! इधर JJP के साथ हुआ खेल तो कांग्रेस MP ने कह दी बड़ी बात Politics & News

चुनाव से पहले हरियाणा में बिछी बिसात! इधर JJP के साथ हुआ खेल तो कांग्रेस MP ने कह दी बड़ी बात Politics & News

[ad_1]

Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP)  को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा में जेजेपी से बाहर होने वाले विधायकों की संख्या छह हो गई है. दो दिन में जहां चार विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है तो वहीं पार्टी ने दो विधायकों को दलबदल विरोधी कानून (anti defection law) के तहत बतौर एमएलए डिसक्वालिफाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पहले ही लिखा हुआ है. 

ये दो विधायक हैं नरवाना से राम निवास सूरजाखेड़ा और बरवाला से जोगी राम सिहाग. जननायक जनता पार्टी की याचिका अभी भी विधानसभा अध्यक्ष के पास है. जेजेपी के कुल 10 विधायक हैं जिनमें छह बागी तेवर अपना चुके हैं. 

कांग्रेस साध रही बीजेपी पर निशाना

करनाल के नीलोखेड़ी में शनिवार (17 अगस्त) को युवा अधिकार सम्मेलन आयोजित हुआ. जहां पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पहुंचे और उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘ये चुनाव कांग्रेस और जनता के बीच के गठबंधन का चुनाव है, बीजेपी को बदलने का चुनाव है. अक्टूबर के पहले हफ्ते में बीजेपी की विदाई तय है, हरियाणा ने 10 साल में बहुत कुछ सहा है. भाजपा के हाथ 700 किसानों के खून से सने हुए हैं. ये सरकार पर्ची और खर्ची वाली सरकार है.’

विनेश फोगाट का मुद्दा उठाया

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ’10 साल में सरकार ने बार बार गोलियां और लाठियां चलाईं हैं, जनता बीजेपी के अहंकार को भूली नहीं है. जनता वोट की चोट से जवाब देगी. हर कांग्रेसी, कांग्रेस के लिए काम करेगा. वो हाथ जिससे काम मिलता है, वो हाथ हरियाणा की बागडोर संभालेगा.’

वहीं उन्होंने विनेश फोगाट के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, ‘विनेश फोगाट के आंसू व्यर्थ नहीं जाएंगे, वो सिर्फ हरियाणा की बेटी नहीं, बल्कि पूरे देश की जांबाज खिलाड़ी है. उसने तिरंगा लहराया, सिल्वर मेडल जीता. पीएम ने सिल्वर मेडल विनेश को क्यों नहीं दिलवाया. पीएम को आईओसी से बात करके सिल्वर मेडल दिलवाना चाहिए था. जब पीएम कहते हैं कि वो रूस का युद्ध रुकवा सकते हैं तो ये मेडल क्यों नहीं दिलवाया. हरियाणा के सीएम और देश के खेल मंत्री को उस वक्त पेरिस जाना चाहिए था, विनेश के आंसू धरती फाड़कर बीजेपी का अहंकार तोड़ेंगे.’ 

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी को नॉन-बायोलॉजिकल PM बता जयराम रमेश ने याद दिलाया फिल्म का गाना, पूछा- क्या हुआ तेरा वादा?

[ad_2]
चुनाव से पहले हरियाणा में बिछी बिसात! इधर JJP के साथ हुआ खेल तो कांग्रेस MP ने कह दी बड़ी बात

Fire breaks out at London’s Somerset House, home to priceless works by Van Gogh, Cezanne Today World News

Fire breaks out at London’s Somerset House, home to priceless works by Van Gogh, Cezanne Today World News

Mastercard: छंटनी की रेस में कूदा मास्टरकार्ड, दुनियाभर में नौकरी से निकाले जाएंगे कर्मचारी  Business News & Hub

Mastercard: छंटनी की रेस में कूदा मास्टरकार्ड, दुनियाभर में नौकरी से निकाले जाएंगे कर्मचारी  Business News & Hub