[ad_1]
भिवानी : हरियाणा के वित्त मंत्री ने विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही खुद के सीएम बनने की इच्छा और कांग्रेस की सरकार बनी तो उसे 6 महीने से पहले तोड़ने की बड़ी बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. साथ ही आरोप लगाया कि रोहतक वाले भिवानी की चौधर ख़त्म करना चाहते हैं जो कभी नहीं होगी. इस तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी के अंदर रार के संकेत देखने को मिल रहे हैं.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नेताओं में वार पलटवार को लेकर ज़ुबानी जंग शुरू हो चुकी है. साथ ही नेता अपने बड़े-बड़े सपने मंचों पर जगज़ाहिर करने लगे हैं. ताज़ा बानगी वित्त मंत्री जेपी दलाल को लेकर सामने आई है, जहां उन्होंने खुद के सीएम बनने और कांग्रेस की सरकार बनी तो उसे 6 महीने से पहले तोड़ने की बात बोल दी. बता दें कि जेपी दलाल 25 अगस्त को सीएम नायब सैनी की रैली को लेकर लोग को निमंत्रण देने के लिए लोहारू में जनसभा कर रहे थे.
इस जनसभा में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने सबसे पहले कहा कि वो ढाई महीने में लोहारू हलके के लिए 58 करोड़ रुपये का बजट लाए. इतना पैसा कांग्रेस विधायक पांच साल में भी नहीं ला पाए थे. फिर कहा कि चुनाव आते ही कुछ छोरे (लड़के) कांग्रेस के फ़ोटो लगाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि ये अंत में रहेंगे क्योंकि हमारे पैसे लगे हैं. वो दे दो और हमें बैठा दो. पर ये सभी मेरे भरोसे ना रहें. मैं इन्हें पैसे देने वाला नहीं.
इसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हुड्डा 10 साल सीएम रहे और अब फिर सीएम बनने के सपने देख रहे है. पर कभी लोहारू नहीं आए. उन्होंने कहा कि हुड्डा लोहारू को हरियाणा का हिस्सा नहीं मानते. इसके बाद उन्होंने बड़ी और चौंकाने वाली बात कही. जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू वाला, यानी वो खुद सीएम क्यों नहीं बन सकते. हम, हमारी पार्टी सब ठाडे हैं और हमारे ऊपर नेताओं का आशीर्वाद है.
जेपी दलाल यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि रोहतक वाले (हुड्डा) भिवानी की चौधर ख़त्म करना चाहते हैं, पर कर नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने वो दिन भी देखें है, जब खुद को भाग्य विधाता कहने वाले ये रोहतक के नेता सुरेन्द्र सिंह से राम-राम करने के लिए दो-दो घंटे सड़कों पर खड़े रहते थे. जेपी दलाल ने कहा कि साथ दोगे तो वो दिन फिर से लेकर आएंगे. साथ ही विवादित बोल बालते हुए उन्होंने कहा कि भगवान नाराज हुआ और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो हमारे ऊपर वाले (केन्द्रीय नेतृत्व) 6 महीने नहीं पकड़ दे. मतलब 6 महीने से पहले कांग्रेस सरकार को भाजपा हाईकमान तोड़ देगी.
नेताओं के वार पलटवार चुनाव आते ही ज़ुबानी जंग में बदल गए हैं. ऐसे में जेपी दलाल ने अपने दिल में दबे सपने को ज़ाहिर कर कांग्रेस सरकार बनी तो उसे चलने न देने की बड़ी बात कहकर राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है.
जेपी दलाल के इस बयान पर हरियाणा भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, ये केंद्रीय नेतृत्व पहले ही स्पष्ट कर चुका है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही आगामी चुनाव जीतने वाली है, इसलिए कांग्रेस की सरकार जब बनेगी ही नहीं तो गिराने जैसी बात ही नहीं उठती. भाजपा सरकार में चौधर हरियाणा की जनता की होती है, ये चौधर आगे भी बनी रहेगी. प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है और हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जेपी दलाल की ये वीडियो तोड़-मरोड़कर चलाई गई है. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बोला, जैसा उसका भाव निकाला जा रहा है.
Tags: Bhiwani News, Haryana Election, Haryana election 2024
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 18:45 IST
[ad_2]
Source link