[ad_1]
महम। पूर्व विधायक एवं जन सेवक पार्टी प्रमुख बलराज कुंडू ने रविवार को अपने महम स्थित कार्यालय में समर्थकों संग दीपावली मिलन समारोह मनाया। पूर्व विधायक ने समर्थकों से खुशी के पल साझा किए और कहा विधानसभा चुनाव में हार से बहुत कुछ सीखा है। किसी से कोई शिकायत नहीं है।
बलराज कुंडू ने क्षेत्र में चल रही बसों पर कहा कि ये बसें जनता को समर्पित हैं और इस संबंध में जो भी उनका (जनता का) निर्णय होगा, वह उन्हें मंजूर होगा। उन्होंने महम क्षेत्र के लोगों के हकों के लिए लगातार संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।
कुंडू बोले, महम की धरा उनकी कर्मभूमि है। हार से बहुत कुछ सीखने को मिला है। जो कुछ होता है भगवान की मर्जी से होता है, इसलिए उन्होंने किसी से शिकायत नहीं है।
[ad_2]
चुनाव में हार से बहुत कुछ सीखा किसी से शिकायत नहीं : बलराज