चुनाव में झाड़ू का सफाया किया, अब गंदगी और भ्रष्टाचार की करूंगा सफाई : कुच्छल


ख़बर सुनें

पानीपत। समालखा नगर पालिका चुनाव में 2625 वोटों से जीतकर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल दूूसरी बार चेयरमैन बने हैं। चेयरमैन पद पर इस बार सीधा चुनाव होने से कुच्छल के लिए यह जीत बड़ी मानी जा रही है। जीत के बाद अमर उजाला से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि झाड़ूू लेकर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव में झाड़ू की सफाई की, अब शहर को स्वच्छता की ओर ले जाएंगे। शहर की गंदगी और भ्रष्टाचार का सफाया होगा। जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद उन्होंने समर्थकों से कहा कि अब शहर में विकास करेंगे।
जीत के साथ ही कुच्छल ने समालखा से कांग्रेस के विधायक पर भी निशाना साधा। उन्होंने क्षेत्र में विधायक की गैरमौजूदगी का आरोप लगाते हुए तंज कसा कि कहां हैं विधायक। अब चेयरमैन और विधायक दोनों का काम वही करेंगे।
अधूरे काम अब पूरा करूंगा
अशोक कुच्छल ने कहा कि पिछली बार चेयरमैन बनने के कुछ समय बाद उनके पास से पद चला गया था, जिसकी वजह से समालखा के विकास कार्य बीच में रुक गए थे। अब उन विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। पार्कों में सफाई, स्टेडियम का निर्माण, शहर में सफाई, जाम से मुक्ति और अतिक्रमण हटाने की दिशा में काम तत्काल प्रभाव से शुरू होगा।
बदलाव लाकर बताऊंगा, 15 दिन बाद विकास कार्य गिनवा दूंगा
कुच्छल ने कहा कि मेरा केवल एक ही लक्ष्य है कि शहर में विकास हो। उन्होंने दावा कि शहर में बदलाव लाकर रहेंगे। महज 15 दिन बाद विकास कार्य गिना दूंगा।

पानीपत। समालखा नगर पालिका चुनाव में 2625 वोटों से जीतकर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल दूूसरी बार चेयरमैन बने हैं। चेयरमैन पद पर इस बार सीधा चुनाव होने से कुच्छल के लिए यह जीत बड़ी मानी जा रही है। जीत के बाद अमर उजाला से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि झाड़ूू लेकर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव में झाड़ू की सफाई की, अब शहर को स्वच्छता की ओर ले जाएंगे। शहर की गंदगी और भ्रष्टाचार का सफाया होगा। जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद उन्होंने समर्थकों से कहा कि अब शहर में विकास करेंगे।

जीत के साथ ही कुच्छल ने समालखा से कांग्रेस के विधायक पर भी निशाना साधा। उन्होंने क्षेत्र में विधायक की गैरमौजूदगी का आरोप लगाते हुए तंज कसा कि कहां हैं विधायक। अब चेयरमैन और विधायक दोनों का काम वही करेंगे।

अधूरे काम अब पूरा करूंगा

अशोक कुच्छल ने कहा कि पिछली बार चेयरमैन बनने के कुछ समय बाद उनके पास से पद चला गया था, जिसकी वजह से समालखा के विकास कार्य बीच में रुक गए थे। अब उन विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। पार्कों में सफाई, स्टेडियम का निर्माण, शहर में सफाई, जाम से मुक्ति और अतिक्रमण हटाने की दिशा में काम तत्काल प्रभाव से शुरू होगा।

बदलाव लाकर बताऊंगा, 15 दिन बाद विकास कार्य गिनवा दूंगा

कुच्छल ने कहा कि मेरा केवल एक ही लक्ष्य है कि शहर में विकास हो। उन्होंने दावा कि शहर में बदलाव लाकर रहेंगे। महज 15 दिन बाद विकास कार्य गिना दूंगा।

.


What do you think?

लाखों की ठगी करने का आरोपी नामजद

इस्माईलाबाद नपा के पहले चुनाव में महिला चेयरमैन