in

चुनाव में किसी प्रत्याशी की जमानत कैसे जब्त हो जाती है, कितने का लगता है चूना? – India TV Hindi Politics & News

चुनाव में किसी प्रत्याशी की जमानत कैसे जब्त हो जाती है, कितने का लगता है चूना?   – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होना है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी और आज नतीजे घोषित हो रहे हैं। हालांकि, चुनावी प्रक्रिया केवल मतदान और नतीजों तक सीमित नहीं होती, बल्कि इसमें कई कानूनी प्रावधान भी होते हैं, जिनमें से एक है जमानत जब्त होने का प्रावधान। किसी भी चुनाव परिणाम के समय प्रत्याशी की जमानत जब्त होने की खबरें आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा होता क्यों है? चलिए जानते हैं।

जमानत क्या होती है?

आपको बता दें कि प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए एक तय रकम चुनाव आयोग के पास जमा करनी होती है। इस राशि को ‘जमानत राशि’ अथवा सिक्योरिटी डिपॉजिट कहते हैं। चुनाव आचरण नियम, 1961 (The Conduct Of Election Rules,1961) में इसकी व्यवस्था की गई है। विधानसभा चुनाव में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 10 हजार रुपये और एससी-एसटी उम्मीदवार को  5 हजार रुपये जमा करने होते हैं।

क्यों होती है जमानत जब्त?

अगर प्रत्याशी चुनाव में कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66% वोट हासिल नहीं करता तो ये रकम जब्त हो जाती है। उस उम्मीदवार ने चुनाव आयोग के पास जो जमानत राशि जमा की है, उसे आयोग जब्त कर लेता है। इसी प्रक्रिया को चुनाव में जमानत जब्त होने की संज्ञा दी जाती है। अगर प्रत्याशी तय वोट (16.66% से ज्यादा वोट) हासिल कर लेता है तो उसे ये जमानत की राशि वापस कर दी जाती है। इसके अलावा कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेता है या उसका नामांकन किसी कारण से रद्द होता है तो इस स्थिति में भी जमानत राशि वापस कर दी जाती है।

तो अब आपको पता चल गया होगा कि चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवार की जमानत जब्त की जाती है लेकिन इसके पीछे कारण होता है। यह एक प्रकार की फाइन होता है, जो यह तय करता है कि उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी को गंभीरता से ले और चुनावी प्रक्रिया में खिलवाड़ न करें।

कितना होता है नुकसान?

  • लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25000 रुपये जमानत राशि जमा करनी होती है जबकि एससी-एसटी कैंडिडेट को 12500 हजार रुपये देने होते हैं।
  • विधानसभा चुनाव में सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को जमानत राशि के तौर पर 10,000 रुपये और एससी-एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 5000 रुपये की राशि जमा करनी होती है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में काउंटिंग के बीच भगवान की शरण में पहुंचे ये नेता, मांगा जीत का आशीर्वाद; देखें VIDEO

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की तरफ अग्रसर बीजेपी, जानें 32 साल पहले कितनी सीट मिली थीं

Latest India News



[ad_2]
चुनाव में किसी प्रत्याशी की जमानत कैसे जब्त हो जाती है, कितने का लगता है चूना? – India TV Hindi

Judge blocks Trump from placing thousands of USAID workers on leave and giving them 30-day deadline Today World News

Judge blocks Trump from placing thousands of USAID workers on leave and giving them 30-day deadline Today World News

सीएम विंडो पर लंबित न रहे कोई शिकायत  : डीसी  Latest Haryana News

सीएम विंडो पर लंबित न रहे कोई शिकायत : डीसी Latest Haryana News