[ad_1]
थाना प्रभारियों के साथ बैठक करतीं पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग। स्रोत : पुलिस विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर डबवाली की पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने रविवार को पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विशेष बैठक की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाना पुलिस का दायित्व है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि डबवाली पुलिस जिले के साथ लगती पंजाब एवं राजस्थान की सीमाओं पर पूरी चौकसी बरतें। नियमित नाकों के अलावा संयुक्त नाकाबंदी कर वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। आदतन अपराधियों की हिस्ट्री खंगाले और दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें।
एसपी ने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। एसपी ने कहा कि वाहनों की विशेष चेकिंग की जाए। बिना कागजात वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटारा किया जाए।
उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को हर हाल में सलाखों के पीछे डालने का काम करें। एसपी ने कहा कि थाना में कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उसकी पूरी समस्या को सुने और उसे न्याय देने का काम करें। थाने में आने वाले के साथ अच्छा व्यवहार करें। महिला विरुद्ध अपराध में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर अभियोग का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल, उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार व जिला के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सुरक्षा अभिकर्ता सहित शिकायत शाखा प्रभारी प्रगट सिंह, हेड क्लर्क प्रगट सिंह, प्रभारी सुरक्षा शाखा सुभाष चन्द्र, प्रवाचक मनोहर लाल मौजूद रहे।
[ad_2]
चुनाव के मद्देनजर जिले के साथ लगती पंजाब एवं राजस्थान सीमा बरतें चौकसी : एसपी