[ad_1]
सोनीपत. हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों के नेताओ में हलचल शुरू हो गई है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सोनीपत कार्यालय में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने राई विधानसभा क्षेत्र के चुनावी कार्यालय में विचार विमर्श किया.
यहां सोनीपत जिले के आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कराया गया. इस मौके पर मोहनलाल बडोली ने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाकर राजनीतिक इतिहास रचने जा रही है. साथ ही नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस को जनता नाकार चुकी है और मिर्चपुर जैसे कांड हरियाणा की जनता को याद है.
तारीखों के ऐलान के बाद एक्शन मोड में भाजपा
हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों को घोषणा के बाद बीजेपी पार्टी के आला नेता अब एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. रविवार को सोनीपत के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए मूलमंत्र दिया. साथ ही आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ साथ कांग्रेस के कई नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया. मोहनलाल बडोली ने दावा किया कि हमारे पूरे हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा पन्ना प्रमुख अब चुनावों को लेकर अब बूथ स्तर पर तैयारी कर रहे हैं.
अब बूथ स्तर पर अब मीटिंगों करेंगे. लोकसभा चुनावों में भाजपा पांच सीट हारी है और अब उसकी हार बदला हमारे कार्यकर्ता बहुमत से सरकार बनाकर लेगी. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार लगातार सरकार बनाकर राजनीतिक इतिहास रचने जा रही है. नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी के पक्ष में वोट डालने का काम करेगी.
अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क है और अब जेल में बैठे सरकार चला रहे हैं. कांग्रेस को जनता नाकार चुकी है. हरियाणा में कांग्रेस के राज में अपराधिक घटनाओं का बोलबाला था. भ्रष्टचार चरम सीमा पर था कि मिर्चपुर कांड अभी तक हरियाणा की जनता भूली नहीं है. मोहनलाल बडोली ने कल विनेश फोगाट के स्वागत समारोह में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के शामिल होने पर बोलते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी देश के मान सम्मान के लिए खेलते हैं. कांग्रेस खिलाड़ियों पर ओछी राजनीति कर रही है.
Tags: Haryana news, Sonipat news
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 22:20 IST
[ad_2]
Source link