[ad_1]
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एबीपी न्यूज की पड़ताल के बाद चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज पर एक्शन लिया है. पड़ताल में पाया गया कि ग्रेटर कैलाश से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने भी अपना अस्थाई चुनावी दफ्तर चिराग दिल्ली स्थित पोलिंग बूथ के सामने खोल रखा है.
सौरभ भारद्वाज को ऑफिस बंद करने का आदेश
एबीपी न्यूज की खबर पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन लिया है. सौरभ भारद्वाज को दिया पोलिंग बूथ के सामने बने दफ्तर को बंद करके शिफ्ट करने का आदेश दिया है. ग्रेटर कैलाश के रिटर्निंग ऑफिसर ने अपने आदेश में कहा कि फ्लाइंग स्काउट की जांच में पाया गया कि सौरभ भारद्वाज का चिराग दिल्ली स्थित चुनावी दफ्तर मतदान केंद्र के पास बना है ऐसे में इसे तत्काल यहां से हटाया जाए.
चिराग दिल्ली इलाके में है सौरभ भारद्वाज का ऑफिस
चिराग दिल्ली इलाके में दिल्ली नगर निगम सह शिक्षा विद्यालय पोलिंग बूथ है, जिसके ठीक सामने बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट में सौरभ भारद्वाज का अस्थाई चुनावी दफ्तर था. इसकी परमिशन भी 20 जनवरी से 5 फरवरी शाम 7 बजे तक की सौरभ भारद्वाज को मिली हुई थी, लेकिन एबीपी न्यूज की पड़ताल के बाद चुनाव आयोग एक्शन में आया और दफ्तर को बंद करने का आदेश दिया.
इस मामले पर सौरभ भारद्वाज ने कल यानी 25 जनवरी 2025 को अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि यह दफ्तर उनका पुराना विधायक दफ्तर है और अभी परमिशन उन्हें चुनाव आयोग से मिली थी. उन्होंने कहा था कि अगर चुनाव आयोग बंद करने का आदेश देगा तो वो इसे बंद कर देंगे.
आतिशी की रमेश बिधूड़ी पर आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से AAP प्रत्याशी आतिशी के चुनावी एजेंट ने शनिवार (25 जनवरी) को चुनाव आयोग को पत्र लिख कर दावा किया था कि रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा में अपना चुनावी दफ्तर पोलिंग बूथ से सिर्फ 80 मीटर दूर खोल रखा है जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें : Indians In US: ट्रंप के आदेशों का खौफ, अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्र छोड़ने लगे पार्ट टाइम जॉब
[ad_2]
चुनाव आयोग का AAP नेता सौरभ भारद्वाज पर बड़ा एक्शन! कहा- ‘बंद कीजिए पोलिंग बूथ के सामने वाला ऑफ