in

चुनावी मुद्दा: कबाड़ी बाजार की अधूरी पुलिया बनी सिरदर्द Latest Haryana News

चुनावी मुद्दा: कबाड़ी बाजार की अधूरी पुलिया बनी सिरदर्द Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। तीन साल से अधूरी पड़ी 12 क्राॅस रोड पर पक्की सराय की सड़क इस बार चुनावी मुद्दा बनेगी। सड़क का निर्माण कई बार शुरु हुआ और कई बार रुक गया, लेकिन इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया।

Trending Videos

तीन माह पहले तोड़ी कबाड़ी बाजार की पुलिया भी लोगों के लिए सिरदर्दी बन गई है जोकि सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों के लिए मुसीबत बन चुकी है। इससे दुकानदारी तो ठप हो गई हैं, वहीं स्थानीय निवासियों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर बाजार इत्यादि जाना पड़ रहा है। जबकि सरकारी कॉलेज के बच्चों को जान जोखिम में डालकर एक बिजली के टूटे पाइप के सहारे नाले को पार करना पड़ रहा है।

दोनों प्रमुख रास्तों पर अधूरा निर्माण

छावनी में 12 क्रास रोड जोकि सेवा समिति से सदर बाजार सहित अन्य रिहायशी क्षेत्रों की तरफ जाती हैं, एक प्रमुख सड़क है। इस सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन होता था जोकि अभी अधूरी है। वहीं कबाड़ी बाजार की पुलिया भी बाजारों में जाने का प्रमुख रास्ता है। इसी रास्ते से माल लेकर वाहन सभी बाजारों में आवागमन करते थे जोकि अब एक मात्र रास्ते सदर बाजार चौक से बाजार में घुस रहे हैं और इस कारण वाहन चालक व आमजन घंटों जाम में फंस रहे हैं।

एक से तीन करोड़ तक पहुंची परियोजना

सेवा समिति चौक से महाराज ढाबे तक सड़क के निर्माण की पहले अनुमानित लागत एक करोड़ रुपये थी जोकि दो पुलियों के निर्माण और सड़क के विस्तार के कारण तीन करोड़ तक पहुंच गई। यहां पक्की सराय के पास एक पुलिया का और दूसरी का महाराज ढाबे के पास निर्माण होना है। एक जगह तो सरिये व दीवार खड़ी कर दी है, लेकिन अब यह काम भी अधर में लटक गया है।

डेढ़ करोड़ की पुलिया

बस अड्डे की तरफ से कबाड़ी बाजार की पुलिया को चौड़ा करने के लिए पुरानी पुलिया को तीन माह पहले तोड़ दिया गया था और यहां लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से नई पुलिया का निर्माण किया जाना था। पुलिया को टूटे हुए दो माह का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक पुलिया के निर्माण का कार्य ही शुरु नहीं हो पाया है। न तो जगह को समतल किया गया है और न ही पानी की निकासी के लिए पाइप डाले गए हैं।

फोटो-25

#

सड़क का निर्माण एक मजाक बन कर रह गया है। जब संतरी या मंत्री का दौरा होता है तो काम में तेजी लाई जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद व्यवस्था पुराने ढर्रे पर आ जाती है। काम को बंद हुए एक माह का समय बीत गया है।

हरि राम, दुकानदार।

फोटो-26

बस अड्डे से बाजार की तरफ आने वाले मुख्य रास्ते बंद हैं। इसमें 12 पक्की सराय की सड़क और कबाड़ी बाजार की पुलिया शामिल है। ऐसे में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।

विपिन कुमार, दुकानदार।

फोटो-28

हम लोगों की परेशानी को समझते हैं। लेकिन काम में कुछ समय लगता है। बारिश की वजह से भी कई बार काम बाधित हो जाता है। हमारी कोशिश है कि जल्द ही लंबित कार्याें को पूरा कर दिया जाएगा।

विजेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष, महेशगनर, भाजपा।

फोटो-29

पिछले काफी सालों से अंबाला छावनी के सभी बाजार प्रभावित हैं। कभी सड़क बना दी जाती है तो कभी तोड़ दी जाती है। इससे ग्राहकों को दस बार सोचना पड़ता है कि अंबाला छावनी के किस बाजार और किस सड़क से निकलूं ताकि वो एक निर्धारित दुकान तक पहुंच सके।

अतुल महाजन, चेयरमैन, व्यापार मंडल अंबाला कांग्रेस।

#

[ad_2]

Source link

Sonipat News: महिला की पिटाई करने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Sonipat News: महिला की पिटाई करने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Ambala News: वार हीरोज स्टेडियम में पड़े कबाड़ हो रहे जेनरेटर, छाता है अंधेरा Latest Haryana News

Ambala News: वार हीरोज स्टेडियम में पड़े कबाड़ हो रहे जेनरेटर, छाता है अंधेरा Latest Haryana News