पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी के तोशाम कस्बे की अनाज मंडी में बुधवार को तोशाम से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग व चुरू से सांसद राहुल कस्वां पहुंचे। सभी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध चौधरी को तोशाम हल्के से जिताने की अपील की। अनाज मंडी में आयोजित भीड़ ने तोशाम हल्के की आज तक की सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ दिए। जनसभा में जुटी भीड़ ने अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में नारे लगाए व तोशाम से एकतरफा जीत का आश्वासन दिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और सरकार बनने जा रही है। हुड्डा ने केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दुगुनी करने का वायदा करने वाली बीजेपी सरकार ने किसानों पर अत्याचार ढहाए। तीन काले कानूनों को लेकर किसानों ने आंदोलन चलाया, 750 किसानों को जान गंवानी पड़ी। आखिरकार काले कानून वापस लेने पड़े।
हुड्डा ने कहा कि किसान, कर्मचारी, मजदूर हर वर्ग पर जुल्म किए गए। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वायदा करने वाली सरकार ने बीज, खाद, दवाई के बढ़ा दिए। भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस द्वारा किए गए वायदों को दोहराते हुए कहा कि एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाएगी। महिलाओं के खाते में दो हजार दिए जाएंगे, 500 रूपये का सिलेंडर दिया जाएगा, विधवाओं को 6 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। हुड्डा ने कहा को स्कूलों में अध्यापक व दफ्तरों में कर्मचारी नहीं है।
हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों, विधवाओं की पेंशन 6 हजार रुपये की जाएगी वहीं महिलाओं के खातों में 2 हजार रुपये डाले जाएंगे। गैस सिलेंडर 5 सौ रूपये में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब तोशाम का सरकार में हिस्सा था। अगर अब भी सरकार में तोशाम का हिस्सा चाहते हो तो अनिरुद्ध को भारी मतों से विजयी बनाओ। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तोशाम में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी जाएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनिरुद्ध चौधरी की पीठ थपथपाई। वहीं अनिरुद्ध चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को तोशाम हल्के की सभी समस्याओं से अवगत करवाया।
चुनाव:हुड्डा ने अनिरुद्ध को मंत्री बनाने का किया इशारा, वीरेंद्र सहवाग की झलक पाने को बेताब दिखी तोशाम की जनता