in

चीन से भर-भरकर आ रहे हैं पार्ट्स, भारत में शुरू हुआ iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन Business News & Hub

चीन से भर-भरकर आ रहे हैं पार्ट्स, भारत में शुरू हुआ iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन Business News & Hub

iPhone :17 भारत में जल्द ही आईफोन 17 का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू होने वाला है. इसके लिए एप्पल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने चीन से कंपोनेट्स का इम्पोर्ट करना शुरू कर दिया है ताकि इन्हें भारत में असेंबल किया जा सके. कस्टम डेटा यानी कि सीमा शुल्क के आंकड़ों का हवाला देते हुए द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है, डिस्प्ले असेंबली से लेकर मैकेनिकल हाउसिंग, रीयर कैमरा मॉड्यूल, कवर ग्लास जैसे पार्ट्स जून में ही आने शुरू हो गए थे. यानी कि इससे पता चलता है कि असेंबली का काम पहले से ही चल रहा है. इसका प्रोडक्शन अगस्त से पूरे पैमाने पर शुरू होने की उम्मीद है. 

iPhone 17 के कंपोनेंट का हिस्सा सिर्फ 10 परसेंट 

हालांकि, जून में फॉक्सकॉन द्वारा चीन से भारत इम्पोर्ट किए गए  iPhone 17 के कंपोनेंट का हिस्सा लगभग 10 परसेंट था.  कंपनी के आयात किए गए ज्यादातर कंपोनेंट्स  iPhone 16 और iPhone 14 वेरिएंट के लिए थे, जिन्हें कंपनी का प्लान भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान ज्यादा से ज्यादा बेचने का है. क्यूपर्टिनो बेस्ड यह दिग्गज टेक कंपनी पहले से ही भारत और चीन के साथ मिलकर आईफोन 17 सीरीज बनाने का प्लान बना रही है. भारत ऐप्पल के लिए एक स्ट्रैटेजिक एक्सपोर्ट हब बनकर उभर रहा है, खासकर अमेरिका में भेजे जाने वाले मॉडलों के लिए. 

अमेरिकी टैरिफ से बदला कंपनी का मन 

बता दें कि चीन पर ट्रंप के लगाए गए हाई टैरिफ के कारण एप्पल भारत में अपने आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ा रहा है और 2026 तक कंपनी का प्लान अमेरिकी बाजारों के लिए आईफोन की सप्लाई चीन से भारत में शिफ्ट करने का है. जबकि अमेरिकी सरकार अपने देश में यानी कि अमेरिका में इसका प्रोडक्शन करने का कंपनी पर दबाव बना रही है. 

 

ये भी पढ़ें: 

क्या भारत पर मेहरबान होंगे ट्रंप? अमेरिका-भारत के बीच फाइनल हुई डील; जानें कितना परसेंट लग सकता है टैरिफ


Source: https://www.abplive.com/business/apple-iphone-trial-production-is-going-on-in-india-foxconn-has-started-importing-components-from-china-2978030

खुद की बदहाली पर आंसू बहा रहा है फतेहपुर बिल्लौच का बाजार, 26 गांवों की जरूरतें पूरी करता है, लेकिन खुद है बेहाल Haryana News & Updates

खुद की बदहाली पर आंसू बहा रहा है फतेहपुर बिल्लौच का बाजार, 26 गांवों की जरूरतें पूरी करता है, लेकिन खुद है बेहाल Haryana News & Updates

चंडीगढ़ में FIR दर्ज होने पर AAP का पहला बयान:  मंत्री चीमा बोले-बिना जांच के दर्ज किया गया मामला, कांग्रेस-‌BJP साथ मिलकर चल रही – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में FIR दर्ज होने पर AAP का पहला बयान: मंत्री चीमा बोले-बिना जांच के दर्ज किया गया मामला, कांग्रेस-‌BJP साथ मिलकर चल रही – Chandigarh News Chandigarh News Updates