in

चीन से दुनिया में फिर आने वाली है Covid-19 जैसी महामारी, State Emergency पर बीजिंग – India TV Hindi Today World News

चीन से दुनिया में फिर आने वाली है Covid-19 जैसी महामारी, State Emergency पर बीजिंग – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
चीन में फिर महामारी की दस्तक।

बीजिंगः कोविड-19 महामारी के 5 साल बाद क्या दुनिया एक बार फिर ऐसी ही एक और महामारी का सामना करने वाली है, आखिर चीन ने स्टेट इमरजेंसी क्यों लगाई, चीन से चलने वाला अगला वायरस कौन है, जो फिर एक बार पूरी दुनिया में तबाही मचा सकता है?….इस बारे में आपको सबकुछ विस्तार से बताएंगे। मगर कोविड-19 जैसी बड़ी महामारी की दस्तक के बाद चीन में स्टेट इमरजेंसी लगाए जाने के दावे ने पूरी दुनिया में फिर खलबली मचा दी है। 

इसमें दावा किया गया है कि चीन को कोविड संकट के पांच साल बाद नए वायरस के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। यह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी)  है, जो चीन में तेजी से फैल रहा है, जिससे फ्लू और कोविड-19 जैसे लक्षण पैदा हो रहे हैं। चीन ने कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद अब ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप से निपटने में जुट गया है। सोशल मीडिया पोस्टों से दावा किया गया  है कि वायरस तेजी से फैल रहा है, कुछ का दावा है कि अस्पताल और शवदाहगृह भरे पड़े हैं। ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में भीड़भाड़ वाले अस्पताल दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कुछ उपयोगकर्ता कह रहे हैं कि इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस फैल रहे हैं।

चीन में महामारी को लेकर इमरजेंसी पर बीजिंग

दावे तो यहां तक किए गए ​​हैं कि चीन ने इस महामारी को लेकर एक बार फिर पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। मगर अब चीन ने इस दावे को खारिज कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोरक्ट को बीजिंग ने सिर्फ अफवाह बताया है। बताया जा रहा है कि एचएमपीवी को फ्लू जैसे लक्षण पैदा करने के लिए जाना जाता है और इसमें कोविड-19 जैसे लक्षण भी हो सकते हैं। वायरस फैलने के कारण स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। Covid-19)’ के नाम से जाने जाने वाले एक एक्स हैंडल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा: “चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस में वृद्धि का सामना कर रहा है। , भारी अस्पताल और श्मशान घाट निमोनिया और “सफेद फेफड़े” के बढ़ते मामलों से विशेष रूप से तनावग्रस्त हैं।

Latest World News



[ad_2]
चीन से दुनिया में फिर आने वाली है Covid-19 जैसी महामारी, State Emergency पर बीजिंग – India TV Hindi

Alert! डार्क वेब पर डेटा लीक होने की बात कर Scammers लगा सकते हैं चूना, इस नंबर से आए कॉल तो भूलकर न उठाएं Today Tech News

Alert! डार्क वेब पर डेटा लीक होने की बात कर Scammers लगा सकते हैं चूना, इस नंबर से आए कॉल तो भूलकर न उठाएं Today Tech News

Mini Washing Machine Under 2K: चुटकियों में होगी छोटे कपड़ों की सफाई, सफर में भी ले जाना आसान Today Tech News

Mini Washing Machine Under 2K: चुटकियों में होगी छोटे कपड़ों की सफाई, सफर में भी ले जाना आसान Today Tech News