in

चीन में 200 फुट गहरी नदी में शिप और नौका में भीषण टक्कर के बाद तेल का रिसाव जारी, 11 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

चीन में 200 फुट गहरी नदी में शिप और नौका में भीषण टक्कर के बाद तेल का रिसाव जारी, 11 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो।

बीजिंग: चीन के दक्षिणी हिस्से में एक नदी में एक पोत और नाव में भीषण टक्कर हुई है। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं पोत से तेल रिसाव ने जलीय जीवों के लिए खतरा बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि तेल रिसाव को साफ करने वाले एक पोत ने एक छोटी नौका को टक्कर मार दी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी।

#

चीन देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि मंगलवार की सुबह हुनान प्रांत में युआनशुई नदी में हुई दुर्घटना के दौरान 19 लोग पानी में गिर गए जिनमें से तीन को उसी दिन बचा लिया गया। दुर्घटना उस स्थान पर हुई जहां नदी औसतन 60 मीटर (200 फुट) से अधिक गहरी और 500 मीटर (1,600 फुट) चौड़ी है। शिन्हुआ ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान जारी रखी।

3 लोग जांच के दायरे में 

दुर्घटना में बचे एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने शंघाई के समाचार पत्र ‘द पेपर’ को बताया कि नौका ही उनके गांव में आने-जाने का मुख्य साधन है। ‘द पेपर’ द्वारा प्राप्त एक वीडियो में तेल रिसाव को साफ करने वाला एक बड़ा पोत शांत पानी में नौका को पीछे से टक्कर मारता दिखाई दे रहा है। चीन की समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि पोत पर सवार तीन लोग पुलिस की जांच के दायरे में हैं और उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ है। (एपी)

 

Latest World News



[ad_2]
चीन में 200 फुट गहरी नदी में शिप और नौका में भीषण टक्कर के बाद तेल का रिसाव जारी, 11 लोगों की मौत – India TV Hindi

#
पंजाबी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स होस्टल में जादूटोना:  छात्राएं सहमी, वार्डन ने जारी की चेतावनी; कहा-पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी – Patiala News Chandigarh News Updates

पंजाबी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स होस्टल में जादूटोना: छात्राएं सहमी, वार्डन ने जारी की चेतावनी; कहा-पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी – Patiala News Chandigarh News Updates

‘पनीर पुलाव’ का परफेक्ट राज! इस खास तरीके से बनाएं, स्वाद होगा दोगुना लाजवाब! Haryana News & Updates

‘पनीर पुलाव’ का परफेक्ट राज! इस खास तरीके से बनाएं, स्वाद होगा दोगुना लाजवाब! Haryana News & Updates